All for Joomla All for Webmasters
उत्तर प्रदेश

अब बदलेगा लखनऊ का नाम? सीएम योगी के ट्वीट से लग रही अटकलें

cm_yogi_adityanath

सीएम योगी के इस ट्वीट के बाद लोगों की इस मांग को और बल मिल रहा है. उनका तर्क है कि योगी सरकार ने इसी तरह से राज्य में कई जगहों के नाम बदले हैं. वे इलाहाबाद और फैजाबाद का उदाहरण भी देते हैं, जिनका नाम बदलकर प्रयागराज और अयोध्या कर दिया गया.

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का नाम अब जल्द ही बदलने वाला है? सीएम योगी आदित्यनाथ के एक ट्वीट के बाद ये सवाल उठने लगा है. सीएम योगी ने यह ट्वीट पीएम नरेंद्र मोदी के स्वागत में किया है. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘शेषावतार भगवान श्री लक्ष्मण जी की पावन नगरी लखनऊ में आपका हार्दिक स्वागत व अभिनंदन…’

वैसे तो सीएम योगी का यह ट्वीट सामान्य सा स्वागत ट्वीट प्रतीत होता है. तो फिर लखनऊ का नाम बदलने की अटकलों के पीछे वजह क्या है? दरअसल कई लोग इस ट्वीट में सीएम योगी द्वारा ‘लक्ष्मण की पावन नगरी’ लिखे जाने को इसका संकेत मान रहे हैं. यह अटकलें इसलिए भी लग रही हैं क्योंकि इससे पहले लखनऊ का नाम बदलकर लखनपुरी, लक्ष्मणपुरी और लखनपुर करने की मांग कई बार उठ चुकी है.

सीएम योगी ने यह ट्वीट पीएम नरेंद्र मोदी के स्वागत में किया है.

सीएम योगी के इस ट्वीट के बाद लोगों की इस मांग को और बल मिल रहा है. उनका तर्क है कि योगी सरकार ने इसी तरह से राज्य में कई जगहों के नाम बदले हैं. वे इलाहाबाद और फैजाबाद का उदाहरण भी देते हैं, जिनका नाम बदलकर प्रयागराज और अयोध्या कर दिया गया.

इसके साथ ही वे याद दिलाते हैं कि कुछ ही दिन पहले नैनी इलाके का नाम बदलकर अटल बिहारी वाजपेयी नगर, लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट का नाम बदलकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय एयरपोर्ट और ओवर ब्रिज का नाम बदलकर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नाम पर रखा जा चुका है.

लखनऊ के इतिहास पर अगर नजर डालें तो दस्तावेजों में स्पष्ट लिखा है कि यह शहर पहले लक्ष्मण पुरी था. उसके बाद लखनपुरी हुआ, जो आगे चलकर लखनऊ कर दिया गया. लखनऊ को कौशल राज का हिस्सा बताया गया है. भगवान राम चंद्र के भाई लक्ष्मण ने इस शहर को बसाया था. श्री राम की जन्मभूमि अयोध्या से लखनऊ महज अस्सी किलोमीटर दूर है. बीजेपी के नेताओं ने पहले भी लखनऊ को लक्ष्मण पुरी बताया है. लखनऊ से सांसद और पूर्व मंत्री रहे बीजेपी के दिग्गज नेता लालजी टंडन ने एक किताब लिखी, जिसमें लखनऊ को लक्ष्मण नगरी बताया. इसके कई प्रमाण भी दिए. लखनऊ में लक्ष्मण टीला, लक्ष्मण पुरी, लक्ष्मण पार्क समेत कई ऐसे स्थान हैं, जो लक्ष्मण के नाम पर हैं. ऐसे में योगी सरकार लखनऊ का नाम बदल के लक्ष्मण पुरी या लखनपुरी करती तो उतना अचरज न भी हो. हालांकि कागजों में ऐसा कोई प्रस्ताव तैयार नहीं हुआ है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top