Share Market Update: भारतीय शेयर बाजार में लगातार कई सत्रों की गिरावट के बाद आज मंगलवार को जोरदार तेजी देखने को मिली. कारोबार के अन्त में सेंसेक्स 1344.63 अंक चढ़कर 54318.47 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 418.00 अंक की तेजी के साथ 16259.30 पर क्लोज हुआ.
Share Market Update: भारतीय शेयर बाजार में आज मंगलवार का दिन काफी मंगलमय रहा. आज मार्केट में बुल्स ने जोरदार वापसी और हर तरफ हरियाली छाई रही. आज सेंसेक्स के 30 में से 30 शेयर हरे निशान में रहे तो निफ्टी 50 के 49 शेयर हरे निशान में ट्रेड कर रहे थे. लगातार कई सत्रों की गिरावट के बाद आज बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली.
ये भी पढ़ें– Tax Saving : डोनेशन पर टैक्स बेनिफिट पाने के बदले नियम, कैसे मिलेगा अधिकतम फायदा ?
कारोबार के अन्त में सेंसेक्स 1344.63 अंक चढ़कर 54318.47 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 418.00 अंक की तेजी के साथ 16259.30 पर क्लोज हुआ. आज की तेजी के हिरो मेटल रहे. चीन इफेक्ट के चलते आज मेटल शेयर खूब दौड़े.
मेटल खूब दौड़े
Hindalco Industries, Tata Steel, Coal India, JSW Steel और ONGC आज निफ्टी के टॉप गेनर रहे. आज के कारोबार में सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए. मेटल इंडेक्स 7 परसेंट से ज्यादा चढ़कर बंद हुआ. दूसरे सभी सेक्टोरल इंडेक्स 1 से 3 फीसदी बढ़त में रहे. BSE midcap और smallcap indices 2 प्रतिशत से ज्यादा बढ़त में रहे.
ये भी पढ़ें– Senior Citizens Quota: सीनियर सिटीजन्स को टिकट में छूट न देकर रेलवे ने कमाया 3,464 करोड़ का राजस्व
एलआईसी की कमजोर लिस्टिंग
आज के बाजार में सबसे बड़ी और महत्वपूर्ण खबर थी एलआईसी के शेयरों की लिस्टिंग. मोस्ट अवेटेड यह लिस्टिंग कमजोर रही और कंपनी शेयर इश्यू प्राइस से नीचे लिस्ट हुए. पूरे दिन एलआईसी के शेयर लाल निशान में ट्रेड करते रहे और कारोबार के अन्त में 73.75 अंक यानी 7.77 प्रतिशत गिरकर 875.25 के स्तर क्लोज हुए.