All for Joomla All for Webmasters
टेक

WhatsApp Group से चुपचाप Exit कर सकेंगे यूजर्स, किसी को नहीं होगी कानों-कान खबर, जल्द आएगा धमाकेदार फीचर

WhatsApp update: पॉपुलर मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के लिए इंट्रस्टिंग फीचर लाने वाला है. इसकी मदद से यूजर्स चुप-चाप व्हाट्सऐप ग्रुप से एग्जिट हो सकेंगे. फिलहाल इस फीचर पर काम चल रहा है, जिसे बीटा टेस्टर्स के लिए अभी रोल आउट नहीं किया जाएगा. 

ग्रुप एडमिन को लगेगा पता

व्हाट्सऐप को ट्रेक करने वाली WABetainfo वेबसाइट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अगर यूजर्स ग्रुप चैट से एग्जिट करना चाहते हैं, तो उनका नोटिफिकेशन नहीं आएगा. लेकिन इस फीचर के आने के बाद ग्रुप एग्जिट कौन कर रहा है, इस बात की जानकारी केवल ग्रुप एडमिन को ही रहेगी, न कि बाकि पार्टीसिपेंट्स को. 

एंड्रॉयड-ios दोनों यूजर्स के लिए होगा रोलआउट

फिलहाल कोई भी यूजर अगर ग्रुप चैट से एग्जिट करता है, तो व्हाट्सऐप सिस्टम मैसेज के जरिए सभी पार्टीसिपेंट्स को जानकारी देता है कि आपने ग्रुप छोड़ा है. इस फीचर को WhatsApp आने वाले दिनों में एंड्रॉयड और आईओएस दोनों यूजर्स के लिए रोलआउट करेगी. रिपोर्ट के मुताबिक, इस वक्त ये फीचर WhatsApp Desktop Beta के डेवलपमेंट प्रोसेस में है. इसे जल्द ही यूजर्स के लिए रोल आउट कर दिया जाएगा. 

जल्द ग्रुप में ऐड हो सकेंगे 512 लोग

हाल ही में मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने कई फीचर को अनाउंस किया था. इसने Emoji Reactions, बड़ी फाइल्स को सैंड करने से लेकर कई फीचर शामिल हैं. वहीं कंपनी ने बताया था कि वो जल्द ही एक ऐसा फीचर लेकर आएगा, जिसमें एक साथ ग्रप में 512 लोग एड हो सकेंगे. फिलहाल ग्रुप में केवल 256 लोगों के जुड़ने की ही परमीशन है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top