All for Joomla All for Webmasters
कर्नाटक

KSEEB 10th Results 2022: कर्नाटक बोर्ड कक्षा 10वीं का पर‍िणाम घोष‍ित, Direct Link पर चेक करें

Karnataka SSLC Results 2022: कर्नाटक बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्‍ट जारी कर दिया गया है. एसएसएलसी (KSEEB SSLC Results 2022) की घोषणा आधिकारिक वेबसाइट sslc.karnataka.gov.in और karresults.nic.in पर की गई है. इन स्‍टेप्‍स को फॉलो कर अपना पर‍िणाम चेक करें.

KSEEB 10th Results 2022: कर्नाटक माध्यमिक शिक्षा परीक्षा बोर्ड ने आज 19 मई 2022 को कर्नाटक कक्षा 10वीं एसएसएलसी परिणाम 2022 (Karnataka class 10th SSLC Result 2022) की घोषणा कर दी है. कर्नाटक कक्षा 10 का परिणाम (Karnataka class 10th Result 2022) को आधिकारिक साइटों sslc.karnataka.gov.in और karresults.nic.in पर घोष‍ित किया गया है. छात्र दोपहर 1 बजे से अपना पर‍िणाम आधिकार‍िक वेबसाइट्स पर चेक कर सकते हैं.

KSEEB कक्षा 10वीं के परिणाम की घोषणा बोर्ड के अधिकारियों द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस में की गई. राज्य के शिक्षा मंत्री ने परिणाम घोषित किया. परिणाम के साथ मेरिट सूची और पास प्रतिशत भी घोष‍ित किया गया है. परिणाम नीचे दी गई वेबसाइटों की सूची में चेक किया जा सकता है. 

Karnataka class 10th SSLC Result 2022 इन वेबसाइट्स पर चेक करें

http://www.manabadi.co.in/
https://karresults.nic.in/
https://sslc.karnataka.gov.in/ 

KSEEB 10th Results 2022 ऐसे चेक करें पर‍िणाम

कर्नाटक बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्‍ट चेक करने के लिए छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट sslc.karnataka.gov.in या karresults.nic.in पर जाना होगा.
छात्र ऊपर दिये गए डायरेक्‍ट लिंक पर क्‍ल‍िक करके भी अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं.
इसके अलावा आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर द‍िये गए रिजल्‍ट लिंक पर क्‍ल‍िक करें.
अपना रोल नंबर आदि विवरण एंटर करें.
रिजल्‍ट स्‍क्रीन पर आ जाएगा.
उसे चेक करें और प्रिंटआउट लें.

इतने अंक लाने वाले हुए पास :

बोर्ड ने परीक्षा पास करने के लिए एक न्यूनतम अंक निर्धारित किया है. बोर्ड के अधिकारियों द्वारा उपलब्ध कराए गए विवरण के अनुसार, कक्षा 10वीं की परीक्षा पास करने के लिए छात्रों को न्यूनतम अंक 33% लाने होंगे.

पर‍िणाम ( KSEEB 10th results 2022) के बाद क्‍या :

KSEEB 10वीं के परिणाम घोषित होने के बाद, जिन छात्रों ने परीक्षा पास की है, वे कर्नाटक प्रथम PUC एडमिशन (Karnataka 1st PUC admissions) के लिए योग्‍य होंगे. बोर्ड उन छात्रों के लिए स्क्रूटनी और कंपार्टमेंटल परीक्षा भी आयोजित करेगा, जो अपने स्कोर में सुधार करना चाहते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top