All for Joomla All for Webmasters
टेक

AC Sale: इस बार गर्मी में AC, फ्रिज की सेल हुई दोगुनी, कूलर की बिक्री भी 2.5 गुना बढ़ी

AC Sale in Summer Season: गर्मियों के मौसम बढ़ने के साथ ही एसी और फ्रिज की सेल (Fridge-AC Sale) में भी जोरदार तेजी देखने को मिल रही है.

AC Sale in Summer Season: गर्मियों के मौसम बढ़ने के साथ ही एसी और फ्रिज की सेल (Fridge-AC Sale) में भी जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. देश के ज्यादातर हिस्सों में पड़ रही तेज गर्मी की वजह से रेफ्रिजरेटर, एयर कंडीशनर, कूलर और पंखों की मांग में तेजी देखने को मिली है. इस साल गर्मियों के मौसम में इन प्रोडक्टस की सेल दोगुनी हो गई है. टाटा समूह के उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादों की खुदरा विक्रेता क्रोमा की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई.

एसी की सेल तीन गुना बढ़ी
‘अनबॉक्स्ड समर 2022’ रिपोर्ट में बताया गया है कि 2021 की तुलना में इस बार रेफ्रिजरेटर की बिक्री सौ फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी देखने को मिली है. वहीं, एसी की सेल में भी तीन गुना ज्यादा बिक्री देखने को मिली है. इसके अलावा कूलर की बिक्री 2.5 गुना अधिक रही और इनकी सर्वाधिक बिक्री पुणे में हुई पंखों की बिक्री भी दोगुनी रही और हर पांच में से एक ग्राहक बेंगलुरु से था।

उत्तर भारत में बढ़ी 1.5 टम एसी की सेल
रिपोर्ट में बताया गया कि मुंबई, ठाणे, पुणे और कोलकाता में बिकने वाले ज्यादातर एसी एक टन के थे. वहीं, उत्तर और मध्य भारत में 1.5 टन के एसी ज्यादा खरीदे गए और इस क्षमता के एसी की संख्या कुल बिक्री में 60 फीसदी रही.

जानें किस शहर में कैसी रही बिक्री?
हैदराबाद, दिल्ली-एनसीआर, बेंगलुरु में बिके कुल एसी में सर्वाधिक संख्या बिजली की कम खपत करने वाले 5-स्टार एसी की थी, जबकि मुंबई, अहमदाबाद, सूरत, चेन्नई, वडोदरा और इंदौर मे 50 फीसदी से अधिक खरीदारों ने 3-स्टार एसी खरीदे.

पोर्टेबल एसी कहां पर ज्यादा बिके?
इसके अलावा पोर्टेबल एसी में से 50 फीसदी मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद और पुणे में खरीदे गए. वहीं 62 फीसदी हॉट ऐंड कोल्ड एसी दिल्ली-एनसीआर में इन गर्मियों में खरीदे गए. क्रोमा के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) अविजीत मित्रा ने बताया, ‘‘उपभोक्ता आरामदायक और बिजली की कम खपत करने वाले उत्पाद ले रहे हैं.’’

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top