All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

IRCTC Tour: काशी, प्रयागराज और गया की यात्रा करना चाहते हैं तो रेलवे के इस खास पैकेज का उठाएं लाभ! जानें सभी डिटेल्स

Kashi Prayagraj and Gaya Tour: इस स्पेशल टूर की यात्रा तमिलनाडु के कोयंबटूर (Coimbatore) से शुरू होकर काशी, प्रयागराज और बोधगया तक होगी. यह स्पेशल टूर एक एयर टूर पैकेज है.

IRCTC Kashi Prayagraj and Gaya Tour: उत्तर प्रदेश में हिन्दू धर्म के कई धार्मिक स्थल हैं. इसमें सबसे प्रमुख है काशी. काशी यानी बनारस (Kashi) में हर साल लाखों श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं. मां गंगा की आरती और बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन करके अपने जीवन के सभी पापों से मुक्ति पाते हैं. अगर आप जुलाई के महीने में  उत्तर प्रदेश के काशी, प्रयागराज और बोधगया के दर्शन की प्लानिंग कर रहे हैं आईआरसीटीसी आपके लिए एक स्पेशल टूर पैकेज (RCTC Special Tour Package of Kashi) लेकर आया है.

ये भी पढ़ें- Railway Concession to Senior Citizen: इस सांसद ने की रेल मंत्री से बुजुर्गों के लिए रेल सफर में रिआयती टिकट शुरू करने की मांग

इस स्पेशल टूर पैकेज का नाम है आईआरसीटीसी काशी प्रयागराज (Prayagraj) और बोधगया टूर पैकेज. इस स्पेशल टूर की यात्रा तमिलनाडु के कोयंबटूर (Coimbatore) से शुरू होकर काशी, प्रयागराज और बोधगया तक चलेगा. यह स्पेशल टूर एक एयर टूर पैकेज है जिसमें आपको कम पैसों में कई धार्मिक जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा. अगर आप भी इस टूर पैकेज का लाभ उठाना चाहते हैं तो हम आपको उनकी कुछ खास बातें बताते हैं. तो चलिए जानते हैं इस बारे में-

पैकेज की कुछ खास बातें-

पैकेज में मिलेगी यह सुविधा-

  • पैकेज में आपको फ्लाइट से कोयंबटूर से वाराणसी की यात्रा करने की सुविधा मिलेगी.
  • रात में ठहरने के लिए होटल की सुविधा मिलेगी. होटल एसी रूम है.
  • यात्रियों को ब्रेकफास्ट और डिनर की सुविधा मिलेगा.
  • हर जगह यात्रा के लिए बस की सुविधा मिलेगी.
  • टोल, पार्किंग आदि का शुल्क आपको नहीं देना होगा.

ये भी पढ़ें- क्रिप्टोकरेंसी बाजार में बढ़त, बिटकॉइन, एवलॉन्च और ट्रोन में आया अच्छा उछाल

पैकेज का लाभ उठाने के लिए देना यह शुल्क-

  • अकेले यात्रा करने पर आपको 40,550 रुपये देने होंगे.
  • दो लोगों को 34,800 रुपये प्रति व्यक्ति शुल्क देना होगा.
  • तीन लोगों को प्रति व्यक्ति 33,700 रुपये का शुल्क देना होगा.
  • बच्चों के लिए आपको अलग से शुल्क देना होगा.
Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top