All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

LIC शेयरों में नहीं थम रही गिरावट, आज पहुंचे ऑल टाइम Low पर, इश्‍यू प्राइस से 15 फीसदी गिरे

lic

देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) पिछले मंगलवार को शेयर बाजार में सूचीबद्ध हुई थी. कमजोर लिस्टिंग के बाद एलआईसी शेयरों (LIC Share) में गिरावट का दौर जारी है. अपने इश्‍यू प्राइस से यह शेयर करीब 15 फीसदी टूट चुका है.

नई दिल्‍ली. बड़ी धूमधाम से लॉन्‍च हुए एलआईसी आईपीओ (LIC IPO) में बोली लगाने वाले निवेशकों को अब तक तो निराशा ही हाथ लगी है. अपनी लिस्टिंग के बाद से ही इस शेयर में गिरावट जारी है. रिटेल निवेशकों का भरोसा अब इस शेयर से उठने लगा है. यही कारण है कि सोमवार, 23 मई, को एलआईसी का शेयर इंट्राडे में अपने ऑल टाइम लो 803.65 रुपये (LIC Share Price) को छू गया. एलआईसी शेयर का सर्वकालिक उच्‍चतम स्‍तर 918.95 रुपये है.

ये भी पढ़ें Stock Market Update: हफ्ते के पहले कारोबारी द‍िन शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्‍स 200 अंक चढ़ा

देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) पिछले मंगलवार को शेयर बाजार में सूचीबद्ध हुई थी. NSE पर इसकी लिस्टिंग 8.11 फीसदी गिरावट यानी 77 रुपये के नुकसान पर हुई और 872 रुपये का मूल्‍य निर्धारित हुआ. BSE पर एलआईसी के शेयर 867 रुपये के भाव पर लिस्‍ट हुए, जिसमें करीब 9 फीसदी का नुकसान दिखा. लिस्टिंग के दिन 17 मई को एनएसई पर एलआईसी शेयर ने 875.25 रुपये पर क्‍लोजिंग दी थी.

जारी है गिरावट

एलआईसी के आईपीओ को लेकर निवेशकों में जबरदस्‍त उत्‍साह था. निवेशकों ने कंपनी के शेयर 949 रुपये के अपर बैंड पर खरीदे थे. इस तरह इश्‍यू प्राइस से यह शेयर अब तक यह शेयर 15 फीसदी गिर चुका है. वहीं लिस्टिंग प्राइस से इस शेयर में एनएसई पर अब तक करीब 8 फीसदी की गिरावट आ चुकी है. एलआईसी शेयर ने अपने लिस्टिंग दिन ही 918.95 रुपये के उच्‍च स्‍तर को छूआ था. उसके बाद यह शेयर दोबारा इस स्‍तर तक नहीं पहुंच पाया है.

लिस्टिंग के अगले दिन यानी 18 मई को इस एलआईसी शेयर में मामूली बढ़ोतरी हुई और यह 876.35 रुपये पर बंद हुआ था. लेकिन, यह मामूली तेजी भी बरकरार न रही और 19 मई को इस शेयर में अच्‍छी-खासी गिरावट आई और यह 840.85 रुपये पर बंद हुआ. अगले दिन 20 मई को एलआईसी का शेयर करीब 14.50 रुपये टूटकर 826.15 रुपये पर बंद हुआ.

ये भी पढ़ेंइस सप्ताह शेयर बाजार में इन फैक्टर्स का दिख सकता है असर, निवेश से पहले जरूर जान लें

आज आया 803 रुपये पर

सोमवार 23 मई को कारोबारी सप्‍ताह के पहले दिन एलआईसी के शेयर पिछले स्‍तर 826.15 रुपये पर ही खुले. लेकिन, कुछ देर बाद ही इनमें गिरावट आई और यह 803.15 रुपये पर पहुंच गया. यह इसका ऑल टाइम लो है. हालांकि बाद में इसमें सुधार हुआ और समाचार लिखे जाने तक यह शेयर 0.74 फीसदी की तेजी के साथ 832.25 रुपये पर कारोबार कर रहा था.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top