All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Railway News: इस ट्रेन में सफर करने के लिए आपको नहीं देना होगा 1 रुपये भी किराया, फ्री में कर सकते हैं यात्रा

Railway News: बता दें कि इस स्पेशल ट्रेन को भाखड़ा नंगल डैम के आसपास के एरिया में चलाया जाता है. इस ट्रेन को चलाने के पीछे का मकसद यह है कि इसके जरिए आप भाखड़ा डैम की सभी जानकारी ले सकें.

Train that does charge Fare: रेलवे को आम लोगों के जीवन की लाइफलाइन (Lifeline) माना जाता है. हर दिन ट्रेन से लाखों लोग ट्रैवल करके अपने घरों को जाते हैं. आप सभी ने जीवन में कम से कम एक बार ट्रेन से ट्रेवल जरूर किए होंगे.ट्रेन में यात्रा करने पर हम सभी टिकट बुक (Railway Ticket Booking) करवाना पड़ती है. इसके लिए दूरी, क्लास और ट्रेन के अनुसार शुल्क (Railway Ticket Booking Charges) देना पड़ता है. लेकिन, क्या आपको पता है कि देश में एक ऐसी ट्रेन भी चलती है जिसमें आपको एक रुपये भी शुल्क नहीं देना होगा. यह स्पेशल ट्रेन हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) और पंजाब (Punjab) के बॉर्डर पर चलती है.

ये भी पढ़ें- IRCTC Tour: काशी, प्रयागराज और गया की यात्रा करना चाहते हैं तो रेलवे के इस खास पैकेज का उठाएं लाभ! जानें सभी डिटेल्स

बता दें कि इस ट्रेन पर सफर करके आप भाखड़ा नांगल डैम (Bhakra Nangal Dam) पर यात्रा कर सकते हैं. यह ट्रेन पिछले 73 सालों से चल रही है जिसका इस्तेमाल 25 गांव के लोग मुफ्त में यात्रा करते हैं. तो चलिए हम आपको इस खास ट्रेन के बारे में बताते हैं-

ट्रेन में सफर करने के लिए एक रुपये का शुल्क नहीं देना होगा
आपको बता दें कि इस स्पेशल ट्रेन को भाखड़ा नंगल डैम के आसपास के एरिया में चलाया जाता है. इस ट्रेन को चलाने के पीछे का मकसद यह है कि इसके जरिए आप भाखड़ा डैम की सभी जानकारी ले सकें. इसके साथ ही यह लोगों को डैम घूमते वक्त किसी परेशानी का सामना न करना पड़े. इस ट्रेन को भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड चलाता है. इस ट्रेन की खास बात ये है कि इसमें रेलवे ट्रैक पहाड़ों को तोड़ कर रेलवे ट्रैक (Railway Track) बनाया गया है. इसके जरिए आप डैम की खूबसूरती का मजा ले सकते हैं.

ये भी पढ़ेंRailway Concession to Senior Citizen: इस सांसद ने की रेल मंत्री से बुजुर्गों के लिए रेल सफर में रिआयती टिकट शुरू करने की मांग

ट्रेन में 73 सालों से मुफ्त में सफर कर रहे लोग
आपको बता दें कि इस ट्रेन में आसपास के करीब 25 गांवों के लोग पिछले 73 साल से इस ट्रेन में मुफ्त में सफर कर पा रहे हैं. इस ट्रेन में डेली 300 लोग सफर करते हैं. इस ट्रेन का सबसे ज्यादा फायदा स्टूडेंट्स को होता है. यह ट्रेन डीजल पर चलती है. एक बार सफर तय करने पर आपको 50 लीटर डीजल की खपत होती है. एक बार ट्रेन स्टार्ट होने के बाद अपना सफर तय करके ही वापस लौटती है. यह ट्रेन सुबह 7 बजे और दोपहर में 3 बजे दिन में दो बार चलती है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top