India vs Pakistan Asia Cup 2022 Hockey Match: भारत और पाकिस्तान के बीच मैच 1-1 की बराबरी पर खत्म हुआ। तीन क्वार्टर तक भारतीय टीम 1-0 से आगे चल रही थी। पाकिस्तान की टीम ने एक मिनट रहते गोल दाग स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। इसके बाद भारतीय खिलाड़ी कोई गोल नहीं कर सके।
एशिया कप हॉकी में डिफेंडिंग चैंपियन टीम इंडिया ने अपने अभियान की शुरुआत ड्रॉ से की है। पहले मैच में पाकिस्तान ने भारत को 1-1 की बराबरी पर रोक दिया। तीसरे क्वार्टर यानी 45 मिनट तक टीम इंडिया 1-0 से आगे चल रही थी। चौथे क्वार्टर में 58 मिनट तक भी स्कोर 1-0 से भारत के पक्ष में था। इसके बाद आखिरी एक मिनट (59वें) में पाकिस्तान ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल दाग स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया।
पहला क्वार्टर
भारत ने पाकिस्तान पर पहले क्वार्टर में ही 1-0 की बढ़त बना ली थी। नौवें मिनट में मिले पेनल्टी कॉर्नर पर भारत के सेल्वम कार्थी ने हिट लगाया, जो पाकिस्तानी डिफेंडर के हॉकी स्टिक से डिफ्लेक्ट होकर गोलपोस्ट में चली गई। इस तरह पाकिस्तानी खिलाड़ी की गलती पर टीम इंडिया ने बढ़त हासिल की।
दूसरा क्वार्टर: हाफ टाइम तक 1-0 से आगे थी टीम इंडिया
हाफ टाइम तक भारतीय टीम ने पाकिस्तान पर 1-0 की बढ़त बनाई हुई थी। दूसरे क्वार्टर में दोनों टीमों की ओर से जोरदार मुकाबला देखने को मिला। हालांकि, कोई भी टीम गोल करने में नाकाम रही। 16वें मिनट में पाकिस्तान ने गोल करने का मौका गंवा दिया। भारतीय गोलकीपर सूरज करकेरा ने शानदार सेव किया। 21वें मिनट में भारतीय टीम को पेनल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन टीम इसे भुना नहीं सकी। 28वें मिनट में पाकिस्तान को भी एक पेनल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन भारतीय गोलकीपर सूरज ने सेव कर पाकिस्तान को गोल के लिए तरसा दिया।
तीसरे क्वार्टर में भी कोई गोल नहीं
तीसरे क्वार्टर में भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी कोई गोल नहीं कर सके। तीसरे क्वार्टर में 31वें मिनट में ही पाकिस्तान की टीम को एक पेनल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन रिजवान अली के ड्रैग फ्लिक को भारतीय खिलाड़ियों ने रोक लिया। 37वें मिनट में टीम इंडिया को एक बेहतरीन मौका मिला। तब पवन राजभर ने शानदार टॉमहॉक शॉट से गोल करने की कोशिश की, लेकिन पाकिस्तानी गोलकीपर ने उस शॉट को रोक लिया।
42वें मिनट में पाकिस्तान के एजाज अहमद ने बॉक्स के अंदर से काउंटर अटैक पर गोल करने की कोशिश की, लेकिन वह मौका चूक गए। 44वें मिनट में भारतीय टीम को आठवां पेनल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन टीम इंडिया इसे भी नहीं भुना सकी। भारतीय टीम ने सिर्फ एक पेनल्टी कॉर्नर पर गोल किया।
चौथे क्वार्टर में पाकिस्तान ने की वापसी
चौथे क्वार्टर में पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने काउंटर अटैक शुरू किया। 46वें मिनट में भारतीय गोलकीपर सूरज करकेरा ने अम्माद बट के शॉट को शानदार तरीके से रोका। 59वें मिनट में पाकिस्तान को पेनल्टी कॉर्नर मिला। पाकिस्तान के ड्रैग फ्लिक पर गोलपोस्ट के पास खड़े अब्दुल राणा ने गोल दाग स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। इस तरह टीम इंडिया जीत से चूक गई।
इस टूर्नामेंट में भारत की दूसरी श्रेणी की टीम अपने खिताब का बचाव करने उतरी है। भारतीय टीम की अगुआई अनुभवी डिफेंडर बीरेंद्र लाकड़ा कर रहे हैं, जबकि स्ट्राइकर एसवी सुनील उपकप्तान हैं। वहीं, पाकिस्तान ने भी टूर्नामेंट में कुछ नए चेहरों को उतारा है।
टूर्नामेंट में बेंच स्ट्रेंथ आजमाना चाहेगी टीम इंडिया
टीम इंडिया के पास इस टूर्नामेंट में अपने बेंच स्ट्रेंथ को आजमाने का मौका है, क्योंकि इसके बाद टीम को राष्ट्रमंडल खेल और एफआईएच विश्व कप में हिस्सा लेना है। भारतीय टीम विश्व कप के लिए पहले ही क्वालिफाई कर चुकी है।
पाकिस्तान की नजर विश्व कप के लिए क्वालिफाई करने पर
दूसरी ओर पाकिस्तान इस टूर्नामेंट से भुवनेश्वर में होने वाले 2023 विश्व कप के लिए क्वालिफाई करने की कोशिश में है। एशिया कप से शीर्ष तीन टीमें सीधे जनवरी में होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई कर लेंगी। भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीमें तीन-तीन बार एशिया कप अपने नाम कर चुकी हैं।
2017 में भारत ने जीता था एशिया कप
भारत ने 2017 में हुए इस टूर्नामेंट के पिछले संस्करण को जीता था। तब ढाका में हुए फाइनल में उसने मलेशिया को हराया था। भारत की 20 सदस्यीय टीम को पूर्व कप्तान सरदार सिंह कोचिंग दे रहे हैं।
टीम का नेतृत्व रुपिंदर पाल सिंह कर रहे थे, लेकिन अभ्यास सत्र में कलाई में चोट के कारण वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए। उनकी जगह कप्तान लाकड़ा को और उपकप्तान एसवी सुनील को बनाया गया। वहीं टीम में 10 खिलाड़ी ऐसे हैं, जो सीनियर भारतीय टीम के लिए पहली बार खेल रहे हैं।
भारत का एशिया कप हॉकी में शेड्यूल
पाकिस्तान के बाद भारत का सामना मंगलवार को पूल ए के दूसरे मैच में जापान से होगा और फिर 26 मई को टीम मेजबान इंडोनेशिया के सामने होगी। मलयेशिया, कोरिया, ओमान और बांग्लादेश पूल बी में हैं।