Whatsapp दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है. सुरक्षित होने के बावजूद आपकी एक गलती से कोई दूसरा व्यक्ति आपकी पर्सनल चैट पढ़ सकता है. हम आपको बताते हैं कि किस तरह आप चैक कर सकते हैं कि आपकी चैट कौन पढ़ रहा है.
WhatsApp Tips And Tricks: Whatsapp सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है. हर काम वॉट्सएप से ही हो जाता है. चाहे वो किसी से चैट हो, कॉल हो या फिर वीडियो कॉल. ये App दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है. क्योंकि ये अन्य सोशल मीडिया ऐप्स से ज्यादा सेफ है और साथ ही इसके इस्तेमाल से कोई भी कही भी इंस्टैंट मैसेज भेज सकता है और एक दुसरे से बात कर सकता है.
इतना सेफ होने के बाद भी अगर कोई वॉट्सएप चैट पढ़ रहा हो तो? आपने अपने फोन में चैट एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड कर रखा हो फिर भी कोई आपकी चैट पढ़ ले तो? आप सोच रहे होंगे कि यह कैसे मुमकिन है, लेकिन बता दें ऐसा हो सकता है. एक छोटी सी चूक से कोई दूसरा व्यक्ति बहुत ही आसानी से आपकी चैट्स में सेंध लगा सकता है और मैसेज को पढ़ सकता है. हम आपको बताते हैं कि किस तरह आप चैक कर सकते हैं कि आपकी चैट कौन पढ़ रहा है.
WhatsApp Web से हो सकता है मुमकिन
WhatsApp Web के जरिए आप किसी भी लैपटॉप या PC में अपना वॉट्सएप ओपन कर सकते हैं. इस फीचर के जरिए कोई दूसरा व्यक्ति आपकी चैट को आसानी से पढ़ सकता है.
कोई भी पढ़ सकता है पर्सनल चैट
अगर आपने किसी को मोबाइल दिया हो और उसने आपके वॉट्सएप को WhatsApp Web से कनेक्ट कर लिया हो तो वो आपके सारे मैसेज पढ़ सकता है. अपनी सहुलियत के हिसाब से आपके WhatsApp पर नजर रख सकता है.
कैसे पता करें कि कौन पढ़ रहा है चैट
आपकी पर्सनल चैट को कौन पढ़ रहा है, इसके बारे में जानने का बहुत ही आसान तरीका है. आप अपने फोन में लिंक्ड डिवाइस में जाकर सारी डिटेल चेक कर सकते हैं. इस लिंक की मदद से आपको पता लग जाएगा कि आपकी चैट कोई पढ़ रहा है या नहीं, लिंक्ड डिवाइस की मदद से आपको ये भी पता लग जाएगा की वॉट्सएप से कौन-से डिवाइस कनेक्टेड हैं. लिंक्ड डिवाइस को देखकर आप अपने फोन से ही Log Out कर सकते हैं.