All for Joomla All for Webmasters
वित्त

FD पर इस बैंक ने भी बढ़ाया ब्याज, 0.75 प्रतिशत ज्यादा मिलेगा रिटर्न, चेक करें लेटेस्ट रेट

FD News: उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक ने नियमित सावधि जमाओं (FD) पर ब्याज दरों को बढ़ाकर 7.1 प्रतिशत कर दिया है. इस स्मॉल फाइनेंस बैंक ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि 15 महीने एक दिन से 18 महीने की अवधि वाली एफडी पर अब 6.75 प्रतिशत ब्याज मिलेगा. इसमें 0.75 प्रतिशत की वृद्धि की गई है. वहीं 990 दिन की एफडी पर मिलने वाली ब्याज दर (Ujjivan small finance bank fd rate) को 0.35 प्रतिशत बढ़ाकर 7.1 प्रतिशत कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें–:EPF: बड़ी खबर! सैलरी लिमिट 15 हजार से बढ़कर होगी 21000, सरकार कर रही विचार

नोट करें नए रेट्स
खबर के मुताबिक, बैंक ने एक बयान में कहा कि 990 दिन के लिए की गई एक लाख रुपये की एफडी पर अवधि के पूरा होने के समय 7.1 प्रतिशत के हिसाब से 1,21,011 रुपये मिलेंगे. बैंक (Ujjivan Small Finance Bank) के मुताबिक, प्लेटिना जमा राशि योजना के तहत ग्राहकों को अब 990 दिन वाली एफडी पर 7.45 प्रतिशत ब्याज मिलेगा. इसमें 0.35 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है. इसके अलावा वरिष्ठ नागरिकों को इसी अवधि के लिए जमा राशि (Ujjivan small finance bank fd rate) पर 7.95 प्रतिशत तक का ब्याज मिलेगा.

कई बैंक बढ़ा चुके हैं एफडी रेट
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक (Ujjivan small finance bank) से पहले प्राइवेट सेक्टर के बैंक आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने अपने फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में इजाफा किया है. बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम अलग-अलग अवधि के फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दरों में 1 फीसदी तक का इजाफा किया है. हाल ही में कर्नाटक बैंक ने घरेलू और नॉन-रेसिडेंस फॉरेन रुपी अकाउंट्स में सावधि जमा (FD) पर ब्याज दरों को 0.15 प्रतिशत बढ़ाकर 5.25 प्रतिशत सालाना कर दिया है.

ये भी पढ़ें–:Stocks to Buy: ये 5 स्‍टॉक्‍स जेब भरने को हैं तैयार! मिल सकता है 106% तक बंपर रिटर्न, देखें टारगेट 

रेपो रेट बढ़ने के बाद सिलसिला है जारी
भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से हाल में किए गए रेपो रेट में 0.40 प्रतिशत की बढ़ोतरी के बाद कई बैंकों ने एफडी पर ब्याज में बढ़ोतरी कर दी है. इसके बाद ही बैंकों ने लोन पर भी ब्याज में बढ़ोतरी कर दी. इससे अब होम लोन, कार लोन, पर्सनल लोन लेना महंगा हो गया है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top