All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Paradeep Phosphates IPO: निवेशकों को अलॉट हुए शेयर, आपको मिले या नहीं, ऐसे करें चेक

ipo (1)

Paradeep Phosphates IPO के शेयरों के लिए 17 मई से 19 मई तक बोली लगाई थी और यह आईपीओ 1.75 गुना सब्सक्राइब हुआ था. निवेशकों को शेयरों का आवंटन कर दिया गया है और इनवेस्‍टर्स ऑनलाइन शेयर अलॉटमेंट स्‍टेटस चेक कर सकते हैं.

नई दिल्‍ली. उर्वरक कंपनी पारादीप फास्‍फेट्स के आईपीओ में बोली लगाने वाले निवेशकों को शेयरों का आवंटन कर दिया गया है. कंपनी बाजार से 1502 करोड़ रुपये जुटाने के लिए यह इश्‍यू लाई थी. निवेशकों ने इस आईपीओ के शेयरों के लिए 17 मई से 19 मई तक बोली लगाई थी और यह आईपीओ 1.75 गुना सब्सक्राइब हुआ था.

ये भी पढ़ें Stocks to Buy: ये 5 स्‍टॉक्‍स जेब भरने को हैं तैयार! मिल सकता है 106% तक बंपर रिटर्न, देखें टारगेट

क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) ने इस इश्यू में काफी दिलचस्पी दिखाई और उनके लिए आरक्षित हिस्सा 3.01 गुना सब्सक्राइब हुआ था. रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए रिज़र्व हिस्सा 1.37 गुना भरा था. कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 39-42 रुपये तय किया था. पारादीप फास्‍फेट्स के आईपीओ ने एंकर निवेशकों से ₹450 करोड़ रुपये जुटाए थे.

लाइव मिंट की एक रिपोर्ट के अनुसार, पारादीप फास्‍फेट्स के आईपीओ में बोली लगाने वाले निवेशकों को शेयर अलॉट कर दिए गए हैं. निवेशक आसानी से घर बैठे ही अलॉटमेंट स्‍टेटस चेक कर सकते हैं. अलॉटमेंट स्‍टेटस बीएसई की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए और पारादीप फॉस्‍फेट्स के आधिकारिक रजिस्‍ट्रार इनटाइम की वेबसाइट पर चेक किया जा सकता है.

इनटाइम वेबसाइट पर ऐसे जानें स्‍टेटस

– इनटाइम वेबसाइट के आईपीओ स्टेटस सेक्शन https://linkintime.co.in/MIPO/Ipoallotment.html पर जाएं.

– यहां पर Paradeep Phosphates IPO सेलेक्ट करें.

– यहां पर आप एप्लीकेशन नंबर या डीपी आईडी/क्लाइंट आईडी या पैन में से किसी एक का प्रयोग कर स्‍टेटस जान सकते हैं.

– अगर एप्लीकेशन नंबर चुना है तो एप्लीकेशन टाइप चुनकर एप्लीकेशन नंबर भरें. अगर डीपी आईडी/क्लाइंट आईडी चुना है तो डिपॉजिटरी चुनें और डीपीआईपी, क्लाइंट आईडी भरें. अगर पैन चुना है तो पैन नंबर दर्ज करें.

– कैप्चा भरकर सबमिट पर क्लिक करें.

– शेयर अलॉटमेंट स्‍टेटस स्‍क्रीन पर दिखने लगेगा.

BSE वेबसाइट पर ऐसे चेक करें अलॉटमेंट

– स्टॉक एक्सचेंज बीएसई की वेबसाइट https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर जाएं.

– इक्विटी पर क्लिक करें और ड्राप डाउन मेन्यू में से आईपीओ चुनें.

ये भी पढ़ें Tata Group Stock: टाटा मोटर्स पर CLSA की ‘ओवरवेट’ रेटिंग, 13% फीसदी उछल सकता है शेयर; झुनझनवाला का भी है‍ निवेश

– एप्लीकेशन नंबर और पैन भरें.

– ‘I am not a Robot’ पर क्लिक करें.

– सर्च टैब पर क्लिक कर स्टेटस डिटेल्स देख सकते हैं कि शेयर आपको अलॉट हुआ है या नहीं.

मजबूत है कंपनी की वित्‍तीय स्थिति

कंपनी के वित्तीय स्थिति की बात करें तो इसका शुद्ध मुनाफा (प्रॉफिट आफ्टर टैक्स) लगातार बढ़ा है. वित्त वर्ष 2018-19 में कंपनी को 159 करोड़ रुपये, वित्त वर्ष 2019-20 में 193 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2020-21 में 223 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था. पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की बात करें तो कंपनी ने नौ महीने अप्रैल-दिसंबर 2021 में कंपनी ने 362 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top