All for Joomla All for Webmasters
खेल

IPL 2022 Purple Cap: कौन जीतेगा पर्पल कैप? इन दो स्पिनर्स के बीच चल रही जोरदार टक्कर

IPL 2022 Purple Orange Cap: राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर्स युजवेंद्र चहल पर्पल कैप जीतने की दौड़ में सबसे आगे चल रहे हैं.

IPL 2022 Purple Orange Cap: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इस सीजन में पर्पल कैप जीतने की रेस बेहद रोचक चल रही है. इस रेस में राजस्थान रॉयल्स (RR) के स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) 26 विकेट लेकर सबसे आगे चल रहे हैं. वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) 25 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर हैं. राजस्थान और बैंगलोर की टीमें फिलहाल लीग में बनी हुई हैं, ऐसे में यह रेस आगे भी जारी रहेगी.

इस रेस में पंजाब किंग्स के कगिसो रबाडा, सनराइजर्स के उमरान मलिक और दिल्ली कैपिटल्स के कुलदीप यादव भी शामिल थे लेकिन इनकी टीमें अब टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हैं. ऐसे में पर्पल कैप जीतने की यह रेस अब केवल चवल और हसरंगा के ईर्द-गिर्द नजर आ रही है.

2022 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाज

पोजीशनगेंदबाजमैचविकेटबॉलिंग एवरेजइकनॉमी रेट
1युजवेंद्र चहल152617.767.70
2वानिंदु हसरंगा152516.167.62
3कगिसो रबाडा132317.658.45
4उमरान मलिक142220.189.03
5कुलदीप यादव142119.958. 43

ऑरेंज कैप पर बटलर का कब्जा बरकरार
बटलर इस सीजन में अब तक 15 मैचों में 51.29 की बल्लेबाजी औसत और 148.34 के धमाकेदार स्ट्राइक रेट से 718 रन बना चुके हैं. रन बनाने के मामले में वह अन्य बल्लेबाजों से काफी आगे हैं. बटलर के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल और सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक का नंबर आता है. लेकिन ये दोनों बल्लेबाज LSG के टूर्नामेंट से बाहर होने के कारण ऑरेंज कैप जीतने की दौड़ से भी बाहर हो गए हैं.

पोजीशनबल्लेबाजमैचरनबल्लेबाजी औसतस्ट्राइक रेट
1जोस बटलर1571851.29148.34
2केएल राहुल1561651.33135.38
3क्विंटन डी कॉक1550836.29148.97
4शिखर धवन1446038.33122.66
5हार्दिक पांड्या1445345.30132.84
Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top