पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गोल्डी-लॉरेंस गैंग ने मूसेवाला को मारने के लिए सुपारी दी थी. गिरफ्तार किए गए बदमाश शाहरुख से पूछताछ में ये खुलासा हुआ है.
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गोल्डी-लॉरेंस गैंग ने मूसेवाला को मारने के लिए सुपारी दी थी. गिरफ्तार किए गए बदमाश शाहरुख से पूछताछ में ये खुलासा हुआ है. इस बदमशा ने वारदात को अंजाम देने से पहले भोला-सोनू के साथ की रेकी थी. योजना बनाकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया था. जी मीडिया संवाददाता के अनुसार, पुलिस ने इस मामले में अब तक छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सभी से पूछताछ की जा रही है.
वहीं, मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड पर हर मिनट अपडेट ले रहे हैं. वह वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को मनसा भेजा गया है. दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ने के लिए कार्रवाई की जा रही है.
सिद्धू मूसेवाला के पिता ने की सीबीआई जांच की मांग
उधर, सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने पंजाब के सीएम भगवंत मान को पत्र लिखकर मामले की जांच सीबीआई और एनआईए से कराने की मांग की है. उन्होंने यह भी मांग की कि मामले की जांच हाई कोर्ट के एक मौजूदा जज द्वारा की जाए. सुरक्षा वापस लेने के आदेश को सार्वजनिक करने वाले अधिकारियों को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए और इस घटना को गैंगवार से जोड़ने के लिए पंजाब के डीजीपी को माफी मांगनी चाहिए.
वहीं, मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक बयान जारी कर रहा है कि पंजाब सरकार पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश से अनुरोध करेगी कि मामले की जांच हाई कोर्ट के मौजूदा न्यायाधीश से कराएं.
मानसा में जहां पर रविवार को मूसेवाला की हत्या की गई वहां पर जाकर पुलिस ने जांच की. वारदात वाली जगह पर दीवारों पर गोलियों के निशान भी मिले हैं.
मूसेवाला की सुरक्षा कम करने के फैसले की जांच के आदेश
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सिद्धू मूसेवाला की सुरक्षा कम करने के फैसले की जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने डीजीपी के कल के बयान पर भी सफाई मांगी है. सीएम ने कहा कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस भगंवत मान सरकार और आम आदमी पार्टी के खिलाफ आक्रामक हो गई है. सोमवार को कांग्रेस ने चंडीगढ़ में विरोध प्रदर्शन किया. वहीं, दिल्ली में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर प्रदर्शन किया. वहीं, जम्मू में भी आप के दफ्तर के बाहर कांग्रेस ने प्रदर्शन किया है.