All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

EPFO Interest Rate Date: साढ़े 6 करोड़ लोगों को मिलने वाली है खुशखबरी, जानें कब तक EPF अकाउंट में आएगा ब्याज का पैसा

EPFO Interest Rate Date: कर्मचारियों के लिए एक जरूरी खबर है. आपके ईपीएफ अकाउंट में जमा पैसे पर वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए ब्याज का पैसा क्रेडिट होना शुरू हो गया है. ईपीएएफओ ने इस संबंध में एक लेटर जारी किया है जिसमें वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए ब्याज दर 8.1 प्रतिशत तय किया गया है. ईपीएफओ  (EPFO Interest Rate) की कोशिश होगी कि ब्याज की राशि कर्मचारियों के अकाउंट में जल्दी से जल्दी क्रेडिट कर दी जाए.

ये भी पढ़ें–:LIC ने लॉन्च की नई ग्रुप पॉलिसी, राइडर्स को मिलेंगे ये एक्सीडेंट बेनिफिट्स, यहां जानिए डीटेल्स

वर्ष 2020-21 में मिला था 8.5 प्रतिशत ब्याज
सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टी और कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) की फाइनेंस इन्वेस्टमेंट और ऑडिट कमिटी से चर्चा के बाद कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने यह फैसला किया है. वित्तीय वर्ष 2020-21 में ईपीएफओ ने 8.50 प्रतिशत ब्याज देने का फैसला किया था. ईपीएफओ में जमा पैसे का 15 प्रतिशत इक्विटी में तो बाकी रकम Debt में निवेश होता है. आंकड़ों को देखें तो कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO Interest Rate) का वित्‍तवर्ष 2022 के लिए PF पर मिलने वाली ब्‍याज दर 40 साल में सबसे कम यानी 8.1 प्रतिशत है.

ब्याज दर कब कितना तय हुआ
FY14 और FY15 में ब्याज दर 8.75%
FY16 में ब्याज दर 8.80%
FY 17 में ब्याज दर 8.65%
FY18 में ब्याज दर 8.55%
FY19 में ब्याज दर 8.65%
FY20 में ब्याज दर 8.5%
FY 21 में ब्याज दर 8.5.%

ये भी पढ़ें–:Forex reserves India:विदेशी मुद्रा भंडार में जबरदस्त उछाल, फिर 600 अरब डॉलर के पार, जानें कितना है स्वर्ण भंडार

ईपीएफओ ने लिया है ये फैसला
ब्याज दर कम नहीं हो और करोड़ों सब्सक्राइबर्स को बेहतर ब्याज दर (EPFO Interest Rate) मिले इसलिए EPFO अपनी इक्विटी निवेश की सीमा को 15 प्रतिशत से बढ़ाकर 25 प्रतिशत करने जा रहा है. EPFO के इस कदम से करोड़ों सब्सक्राइबर्स को आने वाले समय में फायदा मिलने की उम्मीद है. अभी EPFO की 15% इक्विटी में तो बाकी रकम Debt में निवेश होती है लेकिन चरणबद्ध तरीके से 15 से 20 परसेंट और फिर 20 से 25 परसेंट की निवेश सीमा EPFO तय करने जा रहा है. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top