All for Joomla All for Webmasters
राशिफल

Horoscope Today 5 June 2022: आज का राशिफल सभी राशियों के लिए है विशेष, ‘शनि’ हो रहे हैं वक्री

Horoscope

Horoscope Today 5 June 2022, Aaj Ka Rashifal in Hindi: मेष, मिथुन, कन्या और मीन राशि वालों के लिए 5 जून 2022 का दिन महत्वपूर्ण है. सभी 12 राशियों का जानते हैं आज का राशिफल (Rashifal in Hindi).

Horoscope Today 5 June 2022, Aaj Ka Rashifal, Daily Horoscope: पंचांग के अनुसार आज 5 जून 2022 रविवार को ज्येष्ठ मास की शुक्ल पक्ष की षष्ठी की तिथि है. आज चंद्रमा कर्क राशि में गोचर कर रहा है. आज आश्लेषा नक्षत्र है. आज का दिन आपके लिए कैसा रहेगा, मेष से  मीन राशि तक का आइए जानते हैं आज का राशिफल-

मेष– आज के दिन अहंकार को कम करने की सलाह है. बुद्धिमत्ता की वजह से आय में वृद्धि हो सकती है. मन में एक सकारात्मक आत्मबल का संचार होगा, ऐसे में ऑफिस के कामकाज में ढिलाई नहीं बरतनी चाहिए. किसी प्रकार की पार्टनरशिप होने की भी संभावनाएं हैं. युवा वर्ग को अच्छी-अच्छी पुस्तकों का अध्ययन करना प्रारम्भ करना चाहिए. ग्रहों की सकारात्मकता स्वास्थ्य में लाभ दिलाएगी. दिनचर्या में व्यायाम को शामिल करना अति आवश्यक है. छोटे बड़े भाई-बहनों की उन्नति होगी. विवाह योग्य कन्याओं का रिश्ता पक्का हो सकता है. जिनका विवाह हो चुका है उन्हें अपने जीवनसाथी के स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए.

Lucky Women Signs: मां लक्ष्मी का रूप होती हैं ये महिलाएं, जिनके शरीर पर होते हैं ये निशान, पैरों में छिपा होता है असली राज

वृष– आज के दिन मानसिक भार को कम करते हुए, कर्मठ आर्थिक ग्रोथ को बढ़ाने पर ध्यान देना होगा. ऑफिस में सहयोगी की संख्या कम हो सकती है, जिससे आप पर भार बढ़ेगा. फील्ड वर्क पर रहने वाले लोगों को संतुलित वाणी बोलते हुए व्यवहार में सौम्यता रखनी है. व्यापार से संबंधित की गयी प्लानिंग लाभकारी सिद्ध रहेगी, आय में वृद्धि की संभावना है. युवा वर्ग को सलाह है कि वह अपरिचित लोगों से उपहार लेने से बचें, क्योंकि बुरी नियत से दिया गया उपहार का कुप्रभाव पड़ सकता है. हाई बी.पी के रोगियों को थोड़ा सतर्क रहना है. संतान के स्वास्थ्य को लेकर भी ध्यान रखना होगा.

मिथुन– आज के दिन आप कुछ भार की अनुभूति करेंगे. ऑफिशियल कार्य बाधित होते नजर आएंगे. जिन लोगों को प्रमोशन मिलने की संभावना है, उनके सहकर्मी अप्रत्यक्ष रूप में बाधक बन सकते हैं. आज प्रॉपर्टी का काम करने वालों को पैसे के लेनदेन में घाटा हो सकता है. स्वास्थ्य की दृष्टि से भोजन में सात्विकता रखना सेहत के लिए अधिक लाभकारी होगा, तो वहीं दूसरी ओर पेट का ध्यान रखना चाहिए बाजार की बनी वस्तुएं चिकनाई युक्त खाद्य पदार्थ कम से कम खाने चाहिए क्योंकि इस समय आमाशय पर प्रभाव पड़ेगा. घरेलू तनावों को बहुत अधिक तूल न दें अन्यथा विवाद होने की आशंका है. 

RBI ने इस बैंक पर लगाया लाखों का जुर्माना, आपका भी है बैंक में खाता तो जान लें क्या होगा असर?

कर्क– आज का दिन आपके लिए सुख-समृद्धि दायक रहेगा.  ऐसा कोई कार्य न करें जिससे हृदय पर भार बढ़े. नौकरीपेशा से जुड़े लोगों को बॉस का सहयोग प्राप्त होगा, तो वहीं दूसरी ओर कार्य में उन्नति व कीर्ति प्रमोशन की ओर ले जा सकती है.  व्यापारी कारोबार की बिगड़ती स्थितियों को अपनी बुद्धि-मानी से संभाल लेंगे, इस ओर प्रयास करें. युवाओं की अच्छे लोगों से संगत बढ़ेगी, साथ ही सत्कर्म और ज्ञान के साथ हर्ष भी बढ़ेगा. अपनी सेहत का ध्यान रखें, अचानक स्वास्थ्य में गिरावट देखने को मिल सकती है. नकारात्मक में केवल माता के स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा. मकान से संबंधित लाभ होने की प्रबल संभावनाएं रहेंगी. 

सिंह– आज के दिन मन में नैतिकता का भाव बढ़ेगा और लोगों की मदद करना अतिथि स्वागत, सेवा, सत्कार करने जैसे कार्यों में खूब बढ़-चढ़ कर आगे आएंगे. नेटवर्क बढ़ाते हुए सतोगुणी चीजों को सुनना उन्नति कारक होगा. नौकरीपेशा से जुड़े लोगों को चिंता नहीं करनी चाहिए, सब आपके हित में हो रहा है, बस मेहनत का दामन नहीं छूटना पाए. व्यापारी वर्ग अपने पार्टनर के साथ आपसी तालमेल अच्छा रखें, साथ ही पारदर्शिता और स्पष्टता कम न होने दें. स्वास्थ्य में छोटी से छोटी समस्या को अनदेखा न करें. मित्रों की उन्नति का समय चल रहा है. संतान की इच्छा रखने वालों के लिए यह समय उपयुक्त रहेगा.  

India COVID-19 Cases: देश में फिर सामने आए करीब 4 हजार नए कोरोना केस, 26 लोगों की हुई मौत, एक्टिव मामले 22 हजार के पार

कन्या– आज का दिन शुभ फल प्रदान करेगा. सामाजिक स्तर में बात का प्रभाव रहेगा. कर्मक्षेत्र की बात करें तो कार्य करने को लेकर दिमाग में नये-नये आइडिया आएंगे. इन आइडियों को भुनाना होगा, जो आपके कार्य को सरल बनाएँगे और सीनियर से प्रशंसा भी दिलावाएंगे. खुदरा व्यापारियों को छोटे-मोटे मुनाफे हाथ लग सकते हैं. पिछले दिन यदि स्वास्थ्य में कोई गिरावट आयी हो तो अब वह निरन्तर स्वास्थ्य लाभ की ओर बढ़ती जायेगी. यदि गुटखा, सिगरेट का सेवन करते हैं, तो इसका त्याग कर देना चाहिए. धार्मिक यात्रा करने का अवसर प्राप्त होगा. भूमि, भवन व वाहन से संबंधित चीजों में वृद्धि होगी. 

तुला– आज के दिन जिम्मेदारी का भार लेकर आया है, लेकिन परेशान न हो भार के साथ-साथ ज्ञान का स्तर बढ़ेगा. आज ज्ञान और धैर्य के साथ गुरु कृपा को लेना मुख्य लक्ष्य होना चाहिए. ऑफिशियल टूर के लिए आपको तैयार रहना होगा, साथ ही कोई मेल आपकी नजरों से छूटनी नहीं चाहिए. व्यापार को बढ़ाने के लिए निवेशकों का सहयोग प्राप्त होगा. तुला राशि के युवाओं को आचरण सात्विक रखना चाहिए, तो वहीं दूसरी ओर विद्यार्थियों के लिए यह समय अच्छा है, खूब मन लगाकर अध्ययन करें. खान-पान में ध्यान रखना होगा कि वह न भोजन ही खाएं जिससे वजन बढ़े. संतान की उन्नति का समय चल रहा है. 

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! अगर ज्यादा सामान लेकर ट्रेन में गए, तो वसूला जाएगा 6 गुना जुर्माना, जानिए – क्या हैं नए नियम?

वृश्चिक– आज के दिन परिवर्तन खर्चा अधिक कराएगा, धार्मिक यात्राओं के अवसर मिलेंगे, तो वहीं दूसरी ओर निवेशों की योजना बनेगी. मन में भय की कमी होगी जिससे मन में निश्चिन्त की भावना बढ़ेगी. नौकरी से जुड़े लोगों के लिए दिन सामान्य रहने वाला है. व्यापार में  विश्वसनीय सलाहकारों से विचार विमर्श करके ही निवेश करना चाहिए. युवाओं के आत्मबल में वृद्धि होगी. इस राशि के बच्चों को अभिभावक ध्यान दें, वह गिरकर खुद को चोट पहुंचा सकते हैं. सुख साधन में वृद्धि होगी, खासकर वाहन लेने की संभावनाएं प्रबल हैं. किसी जरूरतमंद को उधार देकर उसकी सहायता करनी पड़ सकती है. 

धनु– आज के दिन लाभान्वित होने की इच्छा आपके चित्त को प्रभावित करेगी. कर्मक्षेत्र में जो तनाव चल रहा था उसमें अब राहत मिलेगी. मन में जो भ्रम है उसमें अब सब स्पष्ट रूप से नजर आ सकता है. व्यापारियों को ग्राहकों के साथ बनाकर रखना होगा, ग्रहों की नकारात्मकता पुराने क्लाइंटों से विवाद करा सकती है. विद्यार्थियों की पठन-पाठन में रुचि बढ़ेगी. यदि आप किसी वजह से हॉस्पिटल में एडमिट हैं तो ऐसी कोई भी लापरवाही न करें जिसे लेने के देने पड़ जाएं. बड़े भाई-बहन का स्वास्थ्य गड़बड़ा सकता है, इसलिए स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना अति आवश्यक है. ससुराल पक्ष से शुभ सूचना मिलेगी.

मकर– आज के दिन मेहनत से पीछे नहीं हटना है. कर्मक्षेत्र में स्वयं से अधिक ज्ञानियों के साथ कार्य करते हुए उनसे सीखने का सुअवसर प्राप्त होगा. प्लास्टिक के व्यापारियों को आज स्टॉक खरीद लेना चाहिए, कम दाम का अच्छा मुनाफा प्राप्त होगा. युवा वर्ग को गुरुओं का सम्मान करना बहुत लाभकारी है, तो वहीं दूसरी ओर विद्यार्थियों को कठिन परिश्रम का अच्छा परिणाम प्राप्त हो सकता है. सेहत को लेकर आज कम से कम 5 किलो मीटर चलना होगा, क्योंकि शरीर में वसा की मात्रा को कम करना है. पिता के स्वास्थ्य को लेकर कुछ चिंता रहेगी अतः पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए. शत्रुओं पर विजय मिलेगी.

EPFO Interest Rate Date: साढ़े 6 करोड़ लोगों को मिलने वाली है खुशखबरी, जानें कब तक EPF अकाउंट में आएगा ब्याज का पैसा

कुम्भ– आज के दिन ग्रहों का कांबिनेशन विजय दिलाने वाला है. करियर को लेकर अधिक मेहनत कर धन की वृद्धि का ग्राफ बढ़ाने वाला समय रहा है, तो वहीं दूसरी ओर पदोन्नति की प्रबल संभावनाएं है. विदेश से संबंधित जुड़े व्यापार में लेनदेन करते समय अलर्ट रहना होगा, गलती की वजह से आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है. आपका कठोर परिश्रम और सात्विक संगत आपको व्यावसायिक रूप से काफी मदद करेंगे, ऐसे में नेटवर्क को मजबूत रखना चाहिए. युवाओं को आज हर काम का निश्चित समय तय करना होगा. स्वास्थ्य को देखते हुए दिनचर्या को बहुत नियमित करके रखना है. संतान शिक्षा में अच्छे परिणाम लेकर आ सकते हैं. 

मीन– आज के दिन धैर्य के साथ निवेश पर ध्यान देना चाहिए. अब निवेश धन का हो या फिर ज्ञान का सभी आपके लिए बहुत लाभकारी सिद्ध होंगे. नौकरी को लेकर समय अच्छा चल रहा है, लेकिन हर कदम सोच समझ कर उठाना होगा. व्यापार में पहले किये गए निवेशों से लाभ है. चोट लगने से हड्डी को नुकसान उठाना पड़ सकता है, ऐसे में सजग रहने की सलाह है. यदि आप कोई भूमि या भवन में निवेश करना चाहते हो तो यह समय उचित है. छोटी-छोटी बातों को पहाड़ न बनने दें, प्रयास करना है कि घर का वातावरण प्रफुल्लित बना रहे. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top