All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Flight Offer: हवाई यात्रियों के लिए खुशखबरी, टिकट बुकिंग पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, जानें डिटेल्स

indigo

IndiGo Senior Citizen discount offer: अगर आप भी हवाई यात्रा करते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. आपको एयर टिकट बुक करने पर बंपर डिस्काउंट मिल रहा है. आइये जानते हैं किन यात्रियों को और कैसे इसका फायदा मिलेगा.

IndiGo Senior Citizen Discount Offer: अगर आप भी हवाई यात्रा करते हैं तो आपके लिए काम की खबर है. एयरलाइन आपको खास ऑफर के तहत टिकट बुकिंग में बंपर डिस्काउंट दे रहा है. दरअसल, एयरलाइन ये ऑफर  सीनियर सिटीजंस को दे रही है. यानी अगर आपकी उम्र 60 साल से ज्यादा है तो आपके लिए सस्ते में हवाई यात्रा का शानदार मौका है. 

ये भी पढ़ेंआरआरबी परीक्षा के परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए चलेगी परीक्षा विशेष रेल

एयरलाइन ने दिया शानदार ऑफर 

घरेलू एयरलाइन इंडिगो (IndiGo) ने ख़ास ऑफर पेश किया है. इसके तहत फ्लाइट टिकट की बुकिंग पर सीनियर सिटीजन को 10 प्रतिशत तक का डिस्काउंट दे रही है. इसके लिए आपको टिकट की बुकिंग  एयरलाइन की ऑफिशियल वेबसाइट www.goindigo.in पर करनी होगी. यहां आपको आपको Senior Citizen Discount के तहत बुकिंग करानी होगी. एयरलाइन ने इस ऑफर को ‘द गोल्डन एज’ नाम दिया है.

कब तक है मौका?

इंडिगो का यह ऑफर 30 सितंबर 2022 तक है, जिसमें फ्लाइट टिकट के बेस फेयर में 10 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिलेगा. इसके तहत सीनियर सिटीजन को चेक इन के समय डेट ऑफ बर्थ का प्रूफ दिखाना होगा. यह कोई  भी सरकारी आईडी हो सकती है. 

ये भी पढ़ेंकिसानों के लिए गुड न्यूज़, खरीफ की MSP में 5-20% तक बढ़ोतरी को मंजूरी: सूत्र

कितना लगेज साथ ले जा सकते हैं?

इस ऑफर के तहत सीनियर सिटीजन सफर में अपने साथ 15 किलोग्राम तक का चेक इन बैगेज और 7 किलोग्राम तक हैंड बैगेज ले जा सकते हैं. इसके आलावा आपको स्नैक्स के लिए पैसे देने पड़ेंगे. इसकी खासियत है कि इस ऑफर (IndiGo 6E Senior Citizen discount offer) का फायदा वन वे और राउंड ट्रिप दोनों के लिए वैलिड है. इसके अलावा आप इंडिगो की 6E Senior Citizen discount scheme फ्लाइट टिकट में बदलाव कर सकते हैं और जरूरत हुई तो कैंसिल भी कर सकते हैं. लेकिन एक बार बुकिंग के बाद आप टिकट को ट्रांसफर नहीं कर सकते.

नहीं कर सकते हैं वेब चेक इन

अगर आप 6ई सीनियर सिटीजन डिस्काउंट स्कीम (6E Senior Citizen discount scheme) के तहत फ्लाइट बुकिंग करते हैं तो आपको वेब चेक इन नहीं कर सकेंगे. इसके अलावा फ्लाइट टिकट (IndiGo booking) के कैंसिलेशन पर एयरलाइन के तय मानकों के हिसाब से ही फीस चार्ज किए जाएंगे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top