All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

कोरोना की तीसरी लहर के बावजूद भी भारत की अर्थव्यवस्था में आई मजबूती: यूएस ट्रेजरी

indian_economy

अमेरिकी ट्रेजरी विभाग ने कांग्रेस को सौंपी एक रिपोर्ट में कहा कि कोविड-19 की तीसरी लहर के बाद भी भारतीय अर्थव्यवस्था ने तेजी से वापसी की है। ट्रेजरी ने कहा कि भारत में कोरोना की दूसरी लहर ने विकास पर भारी दबाव डाला था।

नई दिल्ली, पीटीआइ। कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था को हिलाकर रख दिया था। फिलहाल एक बार फिर इकोनॉमी सुधर रही है। कोविड-19 की तीसरी लहर के बाद भारतीय अर्थव्यवस्था ने भी तेजी से वापसी की है। अमेरिकी ट्रेजरी विभाग ने कांग्रेस को सौंपी एक रिपोर्ट में ये बात कही है। अपनी अर्ध-वार्षिक रिपोर्ट में ट्रेजरी ने कहा कि भारत में दूसरी लहर ने 2021 के मध्य तक डेवलपमेंट पर भारी दबाव डाला, जिससे आर्थिक सुधार में देरी हुई, लेकिन अब यह पटरी पर आ गई है।

ये भी पढ़ें- Amit Shah: ‘कुछ लोगों ने निराशाजनक इतिहास लिखा…लेकिन सत्य को रोका नहीं जा सकता’, बोले गृहमंत्री अमित शाह

रिपोर्ट में कहा गया कि सरकार ने 2021 में महामारी के खिलाफ अर्थव्यवस्था को वित्तीय सहायता प्रदान करना लगातार जारी रखा। आरबीआई के प्रयासों का जिक्र करते हुए ट्रेजरी ने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक ने मई 2020 से अपनी प्रमुख नीतिगत दरों को चार प्रतिशत पर अपरिवर्तित रखा। साथ ही विकास को बढ़ावा देने में समर्थन दिया।

यूएस ट्रेजरी ने शुक्रवार को भारत के टीकाकरण प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि टीकाकरण रोलआउट में तेजी आने के साथ ही बीते वित्त-वर्ष की दूसरी छमाही में आर्थिक गतिविधियों में सुधार आया है। 2021 के अंत तक भारत की लगभग 44 प्रतिशत आबादी को पूरी तरह से टीका लगाया जा चुका था। 2022 की शुरुआत में भारत को कोविड-19 के ओमिक्रॉन वैरिएंट का सामना करना पड़ा, लेकिन मौतों की संख्या काफी कम रही।

ये भी पढ़ें- President’s Names: राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए सामने आया ये चौंकाने वाला नाम, सोशल मीडिया पर चर्चा तेज

रिपोर्ट में कहा गया कि भारत ने आर्थिक सुधार किया है। बढ़ती वस्तुओं की कीमतों, विशेष रूप से ऊर्जा की कीमतों के बीच, 2021 की दूसरी छमाही में आयात विशेष रूप से तेजी से बढ़ा है, जिससे 2021 में साल-दर-साल आयात में 54 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। रिपोर्ट के अनुसार संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ भारत का द्विपक्षीय व्यापार अधिशेष पिछले एक साल में काफी बढ़ा है। भारत ने संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ लगभग 30 अरब डॉलर के द्विपक्षीय सामान और सेवाओं के व्यापार सरप्लस चलाया।

ये भी पढ़ें– Indian Railways: अब लंबी दूरी की ट्रेनों में यात्री कर सकेंगे जनरल टिकट की बुकिंग, इस दिन से शुरू होने जा रही है सुविधा

2021 में गुड्स एंड सर्विस का व्यापार सरप्लस 45 अरब डॉलर तक पहुंच गया। भारत का द्विपक्षीय माल व्यापार सरप्लस 33 अरब डॉलर (37 प्रतिशत ऊपर) तक पहुंच गया, जबकि द्विपक्षीय सेवाओं का सरप्लस 2021 में बढ़कर 12 अरब डॉलर (29 प्रतिशत ऊपर) हो गया। ट्रेजरी ने कहा कि विस्तार मुख्य रूप से अमेरिका की बढ़ी हुई मांग से प्रेरित है।

भारत ने अमेरिकी ट्रेजरी विभाग की मुद्रा मॉनिटरिंग लिस्ट में शुक्रवार को अपना स्थान बनाए रखा है। ट्रेजरी विभाग की ओर से कहा गया कि भारत ने दिसंबर 2021 और अप्रैल 2021 की रिपोर्ट में तीन में से दो मानदंडों को पूरा किया। इसमें अमेरिका के साथ एक महत्वपूर्ण द्विपक्षीय ट्रेड सरप्लस था। वाशिंगटन ने भारत को 11 अन्य प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के साथ रखा है, जो अपनी मुद्रा और व्यापक आर्थिक नीतियों को लेकर मजबूत माने जाते हैं। मॉनिटरिंग लिस्ट में चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, जर्मनी, इटली, भारत, मलेशिया, सिंगापुर, थाईलैंड, ताइवान, वियतनाम और मैक्सिको शामिल हैं।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top