All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

25 साल से कम है उम्र, तो आपके लिए बेस्ट हैं ये स्मार्टफोन, यहां देखें लिस्ट और जानें डिटेल

युवाओं के बीच स्मार्टफोन का काफी क्रेज है और उन्हें अपने लिए ऐसे स्मार्टफोन की जरूरत होती है जिसके जरिए वह फोटोग्राफी से लेकर गेमिंग तक हर चीज का भरपूर मजा ले सकें. यहां हम युवाओं के लिए 20 हजार रुपये से कम कीमत वाले बेस्ट स्मार्टफोन की लिस्ट लेकर आए हैं.

Smartphone Under Rs 20,000: आजकल स्मार्टफोन लगभग हर किसी की जरूरत बन गया है और खासतौर पर युवाओं के बीच स्मार्टफोन का एक अलग ही क्रेज है. यही वजह है कि कंपनियां युवाओं की जरूरतों और पसंद को ध्यान में रखते हुए आए दिन नए स्मार्टफोन बाजार में उतार रही हैं. अगर आपकी 25 साल से कम है तो आपको (Budget Range Smartphone) बजट रेंज में एक दमदार फीचर्स वाले स्मार्टफोन की जरूरत होगी. (Best Smartphone) ऐसे में हम आपकी मदद कर सकते हैं, यहां हम आपको 20 रुपये से कम कीमत वाले ऐसे स्मार्टफोन की जानकारी दे रहे हैं जो कि शानदार परफॉर्मेंस और गेमिंग का एक्सपीरियंस दे सकते हैं.

POCO X4 Pro

POCO X4 Pro की कीमत 16,999 रुपये है और यह Octa core Snapdragon 695 प्रोसेसर पर काम करता है. इसमें 64MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है और इसमें यूजर्स को पावर बैकअप के लिए 5000mAh की बैटरी मौजूद है. फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.67 इंच की एमोलेड डिस्प्ले दी गई है. इस स्मार्टफोन में यूजर्स को शानदार फोटोग्राफी के साथ ही शानदार वीडियो एक्सपीरियंस मिलेगा. 

OnePlus Nord CE 2 Lite 5G

यह OnePlus का बजट रेंज स्मार्टफोन है और बाजार में 19,999 रुपये की कीमत में उपलब्ध है. इसमें फोटोग्राफी के लिए 64MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा. यह स्मार्टफोन Snapdragon 695 प्रोसेसर पर काम करता है और इसकी खासियत है कि इसमें यूजर्स को VOOC Charging सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है.

Realme 9

यह स्मार्टफोन 17,999 रुपये में उपलब्ध है और यह Snapdragon 680 प्रोसेसर से लैस है. इसकी मुख्य खासियत इसमें दिया गया 108MP का प्राइमरी सेंसर है. फोन में पावर बैकअप के लिए 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है.

Xiaomi Redmi Note 10 Pro Max

आप इस स्मार्टफोन को 16,999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं. Xiaomi Redmi Note 10 Pro Max में पावर बैकअप के​ लिए 5020mAh की बैटरी दी गई है. इसमें 108MP का क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है और 16MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा. इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.67 इंच की डिस्प्ले दी गई है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top