All for Joomla All for Webmasters
समाचार

भारत का वो मंदिर जहां छिपा है अरबपति बनने का रहस्य

1. रहस्य अरबपति बनने का…

भारत हमेशा से ही अपनी संस्कृति और आध्यात्मिक स्थानों के लिए मशहूर हैं। यहां के आध्यात्मिक गुरुओं ने अपनी आध्यात्मिक शक्तियों के जरिए हमेशा से ही लोगों का भला किया है। ऐसे ही एक आध्यात्मिक गुरु उत्तराखंड की पहाड़ियों में बसे हैं जिन्होंने फेसबुक के मार्क जुकरबर्ग से लेकर एप्पल के स्टीव जॉब्स का जीवन बदल दिया था। इस बात पर मुहर तब लगी जब पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान मार्क जुकरबर्ग ने खुद इस बात का खुलासा किया।

2.मार्क ने खुलासा किया कि…

जब उनकी कंपनी किसी न किसी बुरे दौर से गुजर रही थी तब स्टीव जॉब्स ने उन्हें भारत के एक मंदिर में जाने की सलाह दी। खबरों के अनुसार एप्पल के सह-संस्थापक ने वहां जीवन बदलने वाले आध्यात्मिक प्रतिबिंब का अनुभव किया और इसी अनुभव के बाद उन्होंने जुकरबर्ग को यहां जाने की सलाह दी। जुकरबर्ग ने मोदी को कई साल पहले की एक छोटी-सी घटना के बारे में बताया, जब उन्होंने कहा, फेसबुक “इतना अच्छा काम नहीं कर रहा था”। तब दिवंगत एप्पल के सीईओ स्टीव जॉब्स ने उन्हें भारत की आध्यात्मिक यात्रा करने की सलाह दी।

3.स्टीव जॉब्स ने …

उत्तराखंड राज्य में मौजूद इस आध्यात्मिक मंदिर के बारे में बताया। यह स्थान कैंची धाम के नाम से मशहूर है जहां बाबा नीम करौली अपना ज्ञान लोगों को दिया करते थे। यह नैनीताल के पहले पड़ता है। मान्यता है कि बाबा नीम करौली हनुमान जी के स्वरूप हैं। खबरों की मानें तो स्टीव जॉब्स ने 70 के दशक में यहां का दौरा किया था और यहीं उन्हें आध्यात्मिक ज्ञान की प्राप्ति हुई जिसके बाद उन्होंने एप्पल की स्थापना के बारे में खाका तैयार किया। जुकरबर्ग के अलावा, हॉलीवुड अभिनेत्री जूलिया रॉबर्ट्स भी नीम करोली बाबा से प्रभावित बताई जाती हैं और उनकी वजह से हिंदू धर्म की ओर आकर्षित हुईं।

4.कैंची धाम यात्रा का अनुभव

इस मंदिर में जाने का अनुभव ही आपका जीवन बदल देता है। अपने परिवार के साथ यहां की यात्रा मैंने भी की है। चूंकि मैं उत्तराखंड के बॉर्डर पर बसे एक शहर में रहती थी तो वहां से कई बार इस मंदिर की यात्रा करने का मौका मिला। कैंची धाम में प्रवेश करते ही सकारात्मक ऊर्जा आपको घेर लेती है। यहां लगे पत्थर बेहद विशेष हैं जो कि पैरों के जरिए शरीर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं। मंदिर के एक कोने में होने वाले कीर्तन की आवाज़ रक्त प्रवाह को नियंत्रित कर लेती है।

5.कैंची धाम यात्रा का अनुभव

ऐसा लगता है कि आप किसी दूसरे ही लोक में आ गए हों जहां ना तो कोई चिंता है और ना भविष्य की फिक्र। जो है बस यही है। लोग वर्तमान में जीना सीख जाते हैं यहां आकर। यहां मौजूद नीम करौली बाबा की बैठी हुई प्रतिमा के समक्ष जाना अपने आप में एक बेहद खास अनुभव है। नीम करौली बाबा तो अब इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन वो कैंची धाम के जरिए वो आध्यात्मिक ज्ञान छोड़ गए हैं जो सिर्फ यहीं आकर प्राप्त होता है।

6.कैंची धाम यात्रा का अनुभव

इसके लिए आपको ध्यान लगाना, मंत्र जाप या किसी विशेष तरह की पूजा आराधना की जरूरत नहीं है। यदि आपका मन परेशान हो, आप कहीं फंसे हों या किसी चीज़ को पाने की कोशिश कर रहे हों, तो यहां एक बार जरूर जाइए। यहां मौजूद सकारात्मक ऊर्जा और आध्यात्मिक शक्तियां आपकी मदद जरूर करेंगी।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top