All for Joomla All for Webmasters
गुजरात

IND vs SA: पहले दो मैचों में फेल होने वाले ऋतुराज गायकवाड़ का तीसरे टी20 में क्या था प्लान? खुद किया खुलासा

Weather Report of Gujarat: गुजरात में मॉनसून पहुंच चुका है. मौसम विभाग ने गुजरात में अगले पांच दिनों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है. मॉनसून के दौरान 96-104 फीसदी बारिश होने की संभावना है.

Gujarat Weather News: मॉनसून गुजरात पहुंच गया है. अगले पांच दिनों में पूरे राज्य में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी है. वेदर वॉच ग्रुप की गांधीनगर में हुई बैठक में भाग लेते हुए आईएमडी के अधिकारी एम. मोहंती ने कहा कि पूरे मॉनसून के दौरान 96 से 104 फीसदी बारिश होने की संभावना है. बैठक की अध्यक्षता राहत निदेशक सी.सी. पटेल ने की. पिछले 24 घंटों में राज्य में हुई बारिश की जानकारी देते हुए पटेल ने कहा कि सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक राज्य के दो जिलों के दो तालुकों में बारिश दर्ज की गई है. खेड़ा जिले के नडियाड में अब तक सबसे ज्यादा 7 मिमी बारिश दर्ज की गई है.

राज्य के दो जलाशय चेतावनी पर

कृषि विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि चालू वर्ष में खरीफ फसलों की बुआई 13 जून तक 2,53,029 लाख हेक्टेयर होने का अनुमान है, जबकि पिछले साल 2,18,554 लाख हेक्टेयर या औसत क्षेत्र से 2.4 प्रतिशत अधिक क्षेत्र में बुआई हुई थी. सिंचाई विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सरदार सरोवर जलाशय में 154915 एमसीएफटी पानी की भंडारण क्षमता है, जो कुल भंडारण क्षमता का 46.37 फीसदी है. राज्य के 206 जलाशयों में 1,94,954 एमसीएफटी पानी की भंडारण क्षमता है, जो कुल भंडारण क्षमता का 34.93 फीसदी है, इस समय राज्य के दो जलाशय चेतावनी पर हैं.

बैठक में कौन रहे मौजूद?

बैठक में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, ऊर्जा, सड़क और भवन, स्वास्थ्य, वन विभाग, सीडब्ल्यूसी और इसरो सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top