All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

SEBI Fine on RIL: मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज पर लगा भारी जुर्माना, जान‍िए क्‍या है मामला?

sebi

SEBI Fine on RIL: सेबी ने प्रावधानों का उल्लंघन बताते हुए रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) और सावित्री पारेख एवं के सेतुरामन पर संयुक्त रूप से 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाने का फैसला लिया गया है.

ये भी पढ़ेंIRCTC : 18 दिन की ‘रामायण यात्रा’ आज से शुरू, 8 हजार किमी का सफर करेंगे यात्री, 8 राज्‍यों के साथ नेपाल भी जाएंगे

SEBI Fine on RIL: पूंजी बाजार नियामक सेबी (SEBI) ने मुकेश अंबानी के स्‍वाम‍ित्‍व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज ल‍िम‍िटेड (Reliance Industries Ltd.) और दो व्यक्तियों पर जियो-फेसबुक सौदे (Jio-Facebook) के बारे में शेयर बाजारों को सीधे जानकारी नहीं देने पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है.

सेबी के प्रावधानों का उल्लंघन क‍िया
भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) ने एक आदेश में कहा कि जियो-फेसबुक (Jio-Facebook) सौदे के बारे में शेयर बाजारों (Share Market) को सीधे जानकारी नहीं देकर समाचारपत्र में इसकी जानकारी दी गई थी. इसे सेबी के प्रावधानों का उल्लंघन बताते हुए रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) और सावित्री पारेख एवं के सेतुरामन पर संयुक्त रूप से 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाने का फैसला लिया गया है.

ये भी पढ़ें– AMCs के लिए फिर खुले विदेशी बाजार के दरवाजे, सेबी ने दी फॉरेन स्‍टॉक्‍स में निवेश की अनुमति

45 दिन में जमा करनी होगी जुर्माने की रकम
सेबी के आदेश के मुताबिक, जुर्माने की रकम को 45 दिनों के भीतर जमा करना होगा. सेबी की अधिनिर्णय अधिकारी बर्नाली मुखर्जी ने इस आदेश में कहा कि जियो प्लेटफॉर्म में 9.99 प्रतिशत हिस्सेदारी लेने के लिए फेसबुक के 43,574 करोड़ रुपये निवेश करने के सौदे के बारे में समाचार 24-25 मार्च, 2020 को आया था. लेकिन इस बारे में शेयर बाजारों को सूचना 22 अप्रैल, 2020 को दी गई थी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top