All for Joomla All for Webmasters
हरियाणा

अग्निपथ योजना के विरोध में प्रदर्शन तो 250 युवाओं के खिलाफ दर्ज हुए मुकदमे, वीडियो से की जाएगी पहचान

हरियाणा के कैथल जिले में पुलिस ने अग्निपथ योजना के विरोध में प्रदर्शन करने वाले करीब 250 युवाओं के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए हैं. एसपी ने आदेश दिया है कि सभी आरोपी युवाओं की वीडियो के जरिए पहचान की जाए.

केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में प्रदर्शन करने वाले करीब 250 नौजवानों के खिलाफ हरियाणा की कैथल पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. बता दें कि इन युवाओं ने अग्निपथ योजना के खिलाफ कैथल जिले में दो जगह धरना दिया था और साथ ही प्रदर्शन करते हुए सड़क पर जाम लगा दिया था. जिसके बाद पुलिस के अधिकारी इन्हें मौके पर समझाने के लिए पहुंचे थे. हालांकि, युवाओं ने काफी देर तक जाम लगाए रखा था. जिसके बाद आज पुलिस ने करीब 250 नौजवानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया.

जानकारी के मुताबिक अग्निपथ योजना के विरोध में रोड जाम करने वाले करीब 250 युवाओं के खिलाफ कैथल में अलग-अलग अभियोग दर्ज किए गए हैं. इन युवाओं ने अग्निवीर योजना के विरोध में करनाल चौक कैथल पर और किच्छाना कुई के पास सड़क पर अवरोध लगाकर, खुद सड़क के बीच में बैठकर जाम लगाया था. जिससे आने जाने वाले वाहनों की लंबी कतार लग गई और राहगीरों को आने जाने में परेशानी हुई.

बाद में युवाओं को समझाने के लिए मौके पर डीएसपी विवेक चौधरी, डीएसपी अभिमन्यु गोयत भी पहुंचे. हालांकि, समझाने के बावजूद भी उन्होंने सड़क पर करीब 2 से ढाई घंटे जाम लगा कर रखा. जिसके बाद कैथल पुलिस ने जिले में अलग-अलग स्थान पर सड़क जाम करने के मामले में 21 नामजद सहित लगभग 250 युवकों पर जिला के अलग-अलग थानों में अभियोग अंकित किए गए हैं.

जानकारी देते हुए कैथल के एसपी मकसूद अहमद ने बताया कि सड़क जाम करने और कानून हाथ में लेने वाले उपद्रवियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. एसपी ने निर्देश दिए कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो और मौके के आस-पास मौजूद सीसीटीवी कैमरों की जांच करके सभी उपद्रवियों की पहचान की जाये. साथ ही भौतिक साक्ष्यों को एकत्रित कर उपद्रवियों को गिरफ्तार कर कड़ी सजा दिलाएं ताकि कोई भी असामाजिक तत्व इस प्रकार वारदात की पुनावृत्ति करने की जुर्रत ना कर पाए. एसपी ने कहा कि अगर कोई कोचिंग संचालक और असामाजिक तत्व छात्रों को भड़काने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top