भारत और इंग्लैंड के बीच 1 जुलाई से बर्मिंघम में टेस्ट खेला जाना है. लेकिन, टीम इंडिया की इस मैच की तैयारियों को बड़ा झटका लगा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विराट कोहली हाल में कोरोना संक्रमित पाए गए थे. हालांकि, अब वो ठीक हो गए हैं. हालांकि, बीते दिनों उनकी और कप्तान रोहित शर्मा की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई थी, जिसमें वो लंदन की सड़कों पर बिना मास्क के घूमते हुए नजर आए थे. इसके बाद बीसीसीआई ने दोनों खिलाड़ियों को चेतावनी भी दी थी.
नई दिल्ली. इंग्लैंड के खिलाफ एक जुलाई से शुरू होने वाले बर्मिंघम टेस्ट के लिए टीम इंडिया की तैयारियों को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि भारतीय टीम के कई खिलाड़ी कोरोना वायरस की चपेट में आए हैं. एक दिन पहले मीडिया रिपोर्ट्स के जरिए यह जानकारी सामने आई कि ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन कोरोना पॉजिटिव होने के कारण इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना नहीं हो पाए और अब यह खबर आई है कि पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली भी लंदन पहुंचने के बाद कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे.
टाइम्स ऑफ इंडिया ने एक सूत्र के हवाले से बताया, “हां, मालदीव में छुट्टियां मनाकर लौटने के बाद विराट कोहली भी कोविड-19 की चपेट में आ गए थे, लेकिन अब वह ठीक हो गए हैं.” हालांकि, इसका असर लीसेस्टरशर के खिलाफ अभ्यास मैच में पड़ सकता है. कम से कम विराट कोहली को लेकर तो ऐसा हो सकता है. वो हाल ही में कोरोना से उबरे हैं. ऐसे में बोर्ड ने टीम मैनेजमेंट से कोरोना से उबर रहे खिलाड़ियों पर ज्यादा दबाव नहीं डालने की सलाह दी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोहली को मालदीव से वापस लौटने के बाद अस्पताल जाते देखा गया था.
विराट कोरोना संक्रमित होने के बाद कैसे टीम के साथ गए?
अब सवाल यह खड़ा हो रहा है कि अगर कोहली मालद्वीव से लौटने के बाद कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे तो वो कैसे खिलाड़ियों के साथ इंग्लैंड गए? जबकि आर अश्विन ने अपने कोरोना संक्रमित होने के बाद साथी खिलाड़ियों के साथ इंग्लैंड जाने से इनकार कर दिया था और वो फिलहाल, रिकवर हो रहे हैं. बीसीसीआई ने भी विराट कोहली के कोरोना संक्रमित होने को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है.
कोहली बिना मास्क के लंदन में घूमते नजर आए
विराट कोहली भले ही अब कोरोना से ठीक हो गए हैं. हालांकि, बीते दिनों उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई थी, जिसमें वो लंदन की सड़कों पर बिना मास्क के घूमते हुए नजर आ रहे थे. इस दौरान कई फैंस ने उनके साथ सेल्फी भी ली थी. इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा भी उनके साथ शॉपिंग करते नजर आए थे. ऐसे में कोहली का यह गैरजिम्मेदाराना बर्ताव बाकी खिलाड़ियों के लिए परेशानी का सबब बन सकता है.
बीसीसीआई ने रोहित-विराट को चेतावनी दी
हाल ही में बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष ने रोहित और विराट के बिना मास्क के लंदन में घूमने पर ऐतराज जताया था और दोनों खिलाड़ियों को ऐसा न करने की चेतावनी भी दी थी. ब्रिटेन में अभी भी कोरोना का खतरा टला नहीं है. वहां रोज 10 हजार से अधिक कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में विराट-रोहित का बिना मास्क के घूमना और अब यह खबर सामने आना कि कोहली कोरोना संक्रमित थे. यह वाकई टीम इंडिया की चिंता बढ़ाने वाली बात है.