आप पेटीएम, फोनपे, गूगलपे, भीम आदि जैसे किसी भी यूपीआई ऐप के जरिए टाटा पावर-डीडीएल (Tata Power-DDL) के बिजली बिल का पेमेंट कर सकते हैं.
नई दिल्ली. यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यानी यूपीआई (UPI) हाल के वर्षों में सबसे अधिक इस्तेमाल किए जाने वाले डिजिटल पेमेंट मोड के रूप में उभरा है. यूपीआई की सुविधा आपको घर बैठे आसानी से मनी ट्रांसफर की सुविधा देती है. क्या आप जानते हैं कि आप किसी भी यूपीआई ऐप (UPI App) के जरिए टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड यानी टाटा पावर-डीडीएल (Tata Power Delhi Distribution Limited) के बिजली बिल का पेमेंट कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें– वित्त वर्ष 2022 में बदली है नौकरी तो ITR भरते समय रखना होगा कुछ जरूरी बातों का ध्यान
किसी भी UPI ऐप के जरिए टाटा पावर-डीडीएल का बिजली बिल चुकाने का प्रोसेस
>> सबसे पहले BHIM, Paytm, Phonepe, Amazon या कोई यूपीआई एप्लीकेशन को ओपन करें.
>> Send Money या Send Money To Anyone या Transfer Money आदि पर क्लिक करें.
>> इसके बाद UPI ID डालने का ऑप्शन दिखेगा.
>> अब UPI ID की जगह TPDDLY<CA No.>@yesbankltd डालें. इसे वैरिफाई करने पर आपका नाम नहीं दिखकर Tata Power Delhi Distribution Limited दिखेगा. ध्यान रखने की बात है कि TPDDLY और सीए नंबर के बीच कोई स्पेस नहीं होना चाहिए.
>> अब अमाउंट डालकर Proceed पर क्लिक करें.
>> अब यूपीआई ऐप में लिंक्ड बैंक अकाउंट के जरिए UPI PIN डालकर पेमेंट पूरा करें.
ये भी पढ़ें– Indian Railways: रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर! IRCTC ने बदल दिया टिकट बुकिंग का नियम, आपका जानना है जरूरी
कैसे काम करता है मनी ट्रांसफर का यूपीआई सिस्टम
यूपीआई एक रियल टाइम पेमेंट सिस्टम है, जो एक बैंक के अकाउंट से दूसरे बैंक के अकाउंट में पैसा तुरंत ट्रांसफर करने की सुविधा देता है. खास बात है कि यूपीआई के जरिए रात या दिन कभी भी मनी ट्रांसफर कर सकते हैं. इस सुविधा का उपयोग करना काफी आसान है. इसके लिए आपके मोबाइल में पेटीएम, फोनपे, गूगलपे, भीम आदि कोई यूपीआई ऐप डाउनलोड करना होगा. आप अपने बैंक अकाउंट को यूपीआई ऐप से लिंक कर इस सिस्टम का इस्तेमाल कर सकते हैं. यूपीआई के माध्यम से आप एक बैंक अकाउंट को कई यूपीआई ऐप से लिंक कर सकते हैं. वहीं, अनेक बैंक अकाउंट को एक यूपीआई ऐप के जरिए संचालित कर सकते हैं.