IRCTC Tour Package: IRCTC Tour Package: इंडियन रेलवे भगवान जगन्नाथ यात्रा (Jagannath Rath Yatra) में शामिल होने के लिए एक स्पेशल टूर पैकेज लेकर आई है. इस साल भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा (Jagannath Rath Yatra) 1 जुलाई, 2022 से शुरू हो रही है.
IRCTC Tour Package: भगवान जगन्नाथ के भक्तों को हर साल जगन्नाथ यात्रा का बेसब्री से इंतजार रहता है. इस दिन भगवान जगन्नाथ अपने भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ अपने धाम से निकलकर गुंडिचा मंदिर अपने मौसी के यहां जाते हैं. इस साल भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा (Jagannath Rath Yatra) 1 जुलाई, 2022 से शुरू हो रही है. अगर आपको भी इस यात्रा में शामिल होना है, तो इंडियन रेलवे (Indian Railways) आपके लिए एक खास टूर पैकेज लेकर आई है. आइए जानते हैं इसकी डीटेल्स.
ये भी पढ़ें-4 साल तक और लगेगा GST Compensation Cess, सरकार ने मार्च 2026 तक बढ़ाई समय सीमा
क्या है पैकेज
IRCTC ने ओडिशा-जगन्नाथ रथ यात्रा कार फेस्टिवल स्पेशल पैकेज (Odisha-Jagannath Rath Yatra) के नाम से एक टूर पैकेज लॉन्च किया है, जिसमें आप रथ यात्रा के साथ ही भुवनेश्वर, पुरी और कोणार्क की सैप कर पाएंगे. 2 रात और 3 दिन वाले इस टूर के लिए आपको हैदराबाद से फ्लाइट पकड़ना होगा.
पैकेज में क्या है शामिल
ये भी पढ़ें-दिनभर AC चलेगा और फिर भी कम आएगा Electricity Bill! बस खरीदें ये छोटी-सी डिवाइस
भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा (Odisha-Jagannath Rath Yatra) के इस टूर पैकेज में आपको एयर टिकट, 2 ब्रेकफास्ट, 3 लंच और 2 डीनर मिलता है.