All for Joomla All for Webmasters
वित्त

Post Office Scheme: सुरक्षित निवेश के साथ बेहतर भविष्य की गारंटी वाली सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम

Post office senior citizen saving scheme: अगर आपके घर में भी कोई सीनियर सिटीजन हैं, जिनके लिए आप सुरक्षित निवेश और बेहतर रिटर्न वाली सेविंग स्कीम की तलाश कर रहे हैं तो पोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटीजन स्कीम आपकी मदद कर सकती है. आइये जानते हैं स्कीम से जुड़ी सभी खास बातें.

पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम इस क्षेत्र में बैंक के मुकाबले आपको ज्यादा रिटर्न देती है. साथ ही यहां आपको मिलती है इन्वेस्ट किए हुए अमाउंट की सेफ्टी की गारंटी. इसके अलावा आपको निवेश किए गए अमाउंट पर टैक्स बेनिफिट भी मिल जाता है.  तो आइए इससे जुड़ी सभी जरूरी बातें समझ लेते हैं. फिलहाल इस स्कीम में 7.4% सालाना की ब्याज दरें दी जा रहीं हैं.

ये भी पढ़ें- Fixed deposit rates: किन-किन बैंकों ने हाल ही में बढ़ाया है एफडी इंट्रेस्ट रेट, देखिए पूरी लिस्ट और डिटेल


 एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया-


1.    60 साल से ऊपर के सीनियर सिटिजन इस पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में खाता खोल सकते हैं.
2.    रिटायर्ड सिविलियन एम्प्लॉइज की बात करें तो,  55 साल से ज्यादा और 60 साल से कम उम्र के सीनियर सिटीजन इसमें खाता खोल सकते हैं.  लेकिन ध्यान रखें रिटायर होने के 1 महीने के भीतर ही आपको यहां खाता खोलना जरूरी है.
3.    रिटायर्ड डिफेंस एम्पलॉइज के लिए 50 साल से ज्यादा और 60 साल से कम उम्र
4.    इस अकाउंट को सिंगल  या फिर स्पाउस के साथ जॉइंट तरह से ही खुलवाया जा सकता है.
5.    यहां जमा की गई पूरी राशि सिर्फ प्राइमरी अकाउंट होल्डर को ही दी जाती है.

इन बातों का रखें ध्यान-


1.    पहला कि आप मिनिमम Deposit हजार रुपए का कर सकते हैं, इसके बाद 1,000 के मल्टीपल में यहां मैक्सिमम 15 लाख तक ही Deposit कर सकते हैं. 
2.    अगर अकाउंट होल्डर लिमिट से ज्यादा पैसा यहां जमा कर भी देते हैं तो ये पैसा अकाउंट होल्डर को तुरंत ही वापस कर दिया जाता है.
3.    इस खाते में निवेश करने पर आपको इनकम टैक्स के सेक्शन-80C, 1961 के तहत टैक्स बेनेफिट भी मिलता है.

ये भी पढ़ें- सरकारी स्‍कीम: टैक्‍स सेविंग्‍स के साथ 6.7% सालाना ब्‍याज; पैसा 100% सेफ, कैसे मिलेगा फायदा

कितना मिल रहा इंटरेस्ट-


1.    पहली जरूरी बात कि यहां आपको इंटरेस्ट क्वार्टरली यानी कि तिमाही आधार पर मिलता है.  
2.    अगर ये ब्याज अकाउंट होल्डर द्वारा क्लेम नहीं किया जाता है, तो ऐसी कंडीशन में अर्न किए गए इंटरेस्ट पर  कोई additional इंटरेस्ट नहीं दिया जाता है. 
3.    अब सवाल आता है क्या आपके इस अर्न किए गए इंटरेस्ट पर टैक्स की देनदारी बनती है? तो अगर आपके अकाउंट में ये इंटरेस्ट एक फाइनेंशियल इयर में 50 हजार से ज्यादा होता है तभी आपकी टैक्स देनदारी बनती है.
4.    लेकिन अगर आप फॉर्म 15G/15H जमा करते हैं तब आपको टीडीएस नहीं देना होगा. वहीं आपका इंटरेस्ट 50 हजार या इससे कम है तब भी आपका टीडीएस नहीं कटता है.


अकाउंट के प्रीमैच्योर क्लोजर से जुड़े नियम-


1.    आप अकाउंट खोलने के बाद कभी भी इसे बंद करवा सकते हैं.
2.    ध्यान रखें अगर आपने ये खाता 1 साल की duration से पहले प्रीमैच्योर क्लोज करा दिया है तो आपको कोई भी इंटरेस्ट नहीं दिया जाएगा. और अगर आपको इंटरेस्ट रीसीव हुआ है तो ये आपके प्रिंसिपल से वापस काट लिया जाता है.
3.    यहीं अगर आप ये खाता 1 साल पूरा होने पर लेकिन 2 साल कम्पलीट होने के पहले बंद करवा देते हैं तो 1.5% अमाउंट आपके प्रिंसिपल से काट लिया जाता है.
4.    वहीं अगर ये खाता 2 साल बाद लेकिन 5 साल पूरा होने से पहले बंद करा जाता है तो 1% अमाउंट प्रिंसिपल से काट लिया जाता है.
5.    एक्सटेंडेड अकाउंट एक्सटेंशन की डेट के 1 साल बाद बंद किया जा सकता है. इसमें किसी तरह का अमाउंट deduct नहीं किया जाता.


अकाउंट एक्सटेंशन से जुड़े नियम-


1.    अकाउंट होल्डर  एक फॉर्म और पासबुक को जमा कर अगले 3 सालों के लिए अपना अकाउंट एक्सटेंड कर सकते हैं.
2.    अकाउंट को मैच्योर होने के 1 साल अंदर आप एक्सटेंड कर सकते हैं.
3.    एक्सटेंड किए गए अकाउंट, मैच्योरिटी के समय जो इंटरेस्ट रेट था उसी रेट पर इंटरेस्ट गेन करेंगे.
अकाउंट ओपन 
अगर आप पोस्ट ऑफिस कि इस स्कीम के तहत अकाउंट खोलना चाहते हैं तो आप किसी भी नजदीकी पोस्ट ऑफिस ब्रांच में जाकर फॉर्म के साथ kyc डॉक्यूमेंट  यानी कि एड्रेस प्रूफ, ऐज प्रूफ, 2 पासपोर्ट साइज़ फोटो  आदि सबमिट कर अकाउंट ओपन कर सकते हैं.
इसके अलावा आप चाहें तो पब्लिक या फिर प्राइवेट सेक्टर के बैंक जैसे आईसीआईसीआई, यूनियन बैंक में जा कर भी अकाउंट ओपन करवा सकते हैं. जिसके कुछ फायदे भी आपको मिलते हैं जैसे कि 


1.    इंटरेस्ट डायरेक्टली सेविंग अकाउंट में  deposit हो जाता है.
2.    अकाउंट स्टेटमेंट भी depositer को मेल द्वारा शेयर किए जाते हैं.
3.    फोन बैंकिंग सर्विस के जरिए आप 24×7 कस्टमर सर्विस का फायदा उठा सकते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top