UP Weather Forecast: लखनऊ के अमौसी स्थित आंचलिक मौसम विज्ञानं केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता के मुताबिक यूपी में आज शाम से अगले तीन दिन तक बारिश के आसार बन रहे हैं. यूपी के दक्षिण-पूर्वी हिस्से में ठिठके और अटके मॉनसून को बंगाल की खाड़ी से उठ रही नम हवाओं का सहारा मिल चुका है. उन्होंने कहा कि 30 जून तक मॉनसून पूरे प्रदेश में सक्रिय होगा और झमाझम बारिश के आसार बन रहे हैं.
लखनऊ. मॉनसून की बरसात का इन्तजार कर रहे यूपी के निवासियों के लिए बड़ी खबर है. आज शाम से लखनऊ समेत आसपास के जिलों में मौसम बदलने की प्रबल संभावना है. भीषण गर्मी और और उमस झेल रहे प्रदेशवासियों के लिए राहत भरी खबर है. यूपी के सोनभद्र में ठिठके मॉनसून के अगले तीन दिनों में सक्रिय होने की उम्मीद है. इसकी शुरुआत, सोमवार शाम से होने वाली है. अनुमान के मुताबिक मंगलवार को हल्की से मध्यम बारह होगी, लेकिन तापमान में कुछ खास अंतर नहीं होगा. बुधवार से लेकर 30 जून तक तेज बारिश का अनुमान जताया गया है.
लखनऊ के अमौसी स्थित आंचलिक मौसम विज्ञानं केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता के मुताबिक यूपी में आज शाम से अगले तीन दिन तक बारिश के आसार बन रहे हैं. यूपी के दक्षिण-पूर्वी हिस्से में ठिठके और अटके मॉनसून को बंगाल की खाड़ी से उठ रही नम हवाओं का सहारा मिल चुका है. उन्होंने कहा कि 30 जून तक मॉनसून पूरे प्रदेश में सक्रिय होगा और झमाझम बारिश के आसार बन रहे हैं.
बता दें कि सोमवार को भी राजधानी लखनऊ समेत अन्य जिलों में उच्च आद्रता की वजह से लोगों को भीषण उमस का सामना करना पड़ा. अगर मौसम विभाग की भविष्यवाणी सटीक बैठती है तो शायद मौसम आज शाम से बदल जाए. बता दें कि आम लोगों के साथ ही किसानों को भी मॉनसून की झमाझम बारिश का इन्तजार है, क्योंकि अगर बारिश नहीं हुई तो धान का बीज जो तैयार है वह सुख जाएगा. पिछले साल 12 जून को मॉनसून ने प्रदेश में दस्तक दी थी. इस बार उम्मीद थी कि 16 से 17 जून तक मॉनसून आ जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. मौसम विभाग ने 20 जून को सोनभद्र के रास्ते मॉनसून के यूपी में एंट्री की भविष्यवाणी की, लेकिन वह अभी भी वहीं ठिठका हुआ है.