All for Joomla All for Webmasters
पंजाब

Video: रात में सड़क पर खड़े युवक को पंजाब पुलिस ने मार दी गोली, तेजिंदर बग्गा ने शेयर किया वीडियो | देखिए

Punjab Hindi News: घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल है. इसमें कपल और पुलिसकर्मियों को झगड़ते हुए देखा जा सकता है.

Punjab Hindi News: पंजाब के डेराबस्सी शहर में पुलिस ने एक युवक से हाथापाई के बीच गोली चला दी. गोली युवक की जांघ में जा लगी, जिसे इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. मामले में घायल युवक के भाई ने बताया कि ‘हम हैबतपुर रोड पर खड़े थे कि तभी पुलिस पार्टी हमारे पास आई और बुरा बर्ताव किया. वो मेरी पत्नी का बैग देखना चाहते थे. पुलिसकर्मी नशे में थे और उनमें से एक ने मेरे भाई पर गोली चला दी.’

पुलिसकर्मी ने रखा अपना पक्ष

हालांकि घटनास्थल पर मौजूद एक पुलिसकर्मी ने आरोपों से इनकार किया है. पुलिसकर्मी ने बताया कि हम पेट्रोलिंग पर थे कि तभी सड़क किनारे खड़े एक कपल पर नजर पड़ी. हमने उनसे पूछा कि वो कहां से आए हैं. मगर जवाब देने के बजाय वो झगड़ने लगे और इससे एक सब इंस्पेक्टर को फायरिंग करनी पड़ गई. उन्होंने मेरी वर्दी तक फाड़ने की कोशिश की.

सामने आया वीडियो

वहीं पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल है. इसमें रात में बीच सड़क पर पुलिसकर्मियों और कपल को झगड़ते हुए देखा जा सकता है. देख सकते हैं कि इसी बीच कथित तौर पर अपनी सुरक्षा के लिए सब इंस्पेक्टर ने रिवॉल्वर निकालकर गोली चला दी जो शख्स की जांघ में जा लगी.

तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने शेयर किया वीडियो

घटना का वीडियो भाजपा तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर अपलोड किया है. ट्वीट में उन्होंने आरोप लगाया कि डेराबस्सी में पंजाब पुलिस ने एक महिला के साथ हाथापाई की और जब उसके पति ने उसका विरोध किया तो उसको गोली मार दी. अरविंद केजरीवाल के सत्ता में आने के बाद पंजाब पुलिस ने पंजाब नागरिकों को इंसान समझना बंद कर दिया है. इतने पुलिस वाले चाहते तो एक आदमी को पकड़ सकते थे लेकिन गोली मार दी गई.

यहां देखें वीडियो

घटना की जांच के लिए एसआईटी का गठन

दूसरी तरफ मामले में विवाद बढ़ता देख 26 वर्षीय शख्स पर गोली चलाने के आरोपी सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है. मोहाली के एसएसपी विवेक सोनी ने बताया कि हालांकि घटना के संबंध में अभी तक हमें कोई शिकायत नहीं मिली है. मगर जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है.

उन्होंने बताया कि एसआईटी पूरे घटनाक्रम की बारीकी से जांच करेगी और जल्द एक रिपोर्ट दाखिल करेगी. इसी बीच डेराबस्सी पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 324, 354, 336 और 509 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top