All for Joomla All for Webmasters
मनोरंजन

Upasana Singh Birthday: 50 की हुईं टीवी की ‘पिंकी बुआ’,बर्थडे पर जानिए उपासना सिंह के बारे में कुछ खास बातें

Happy Birthday Upasana Singh: टीवी के कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में कपिल शर्मा की बुआ का किरदार निभाकर दर्शकों के बीच छा जाने वाली उपासना सिंह (Upasana Singh) आज 29 जून को अपना जन्मदिन बना रही हैं. वह 50 साल की हो गई हैं. उनके जन्मदिन के मौके पर हम आपको उनकी लाइफ से जुड़ी कुछ अनसुनी अहम बातें बताने जा रहे हैं…

उपासना सिंह (Upasana Singh) ने टीवी सीरियल्स के साथ बॉलीवुड से लेकर पंजाबी सिनेमा तक काम किया है. उपासना का जन्म होशियारपुर में साल 1974 को हुआ था. उनकी शुरुआती पढ़ाई वहीं हुई थी. हालांकि उन्होंने पंजाब यूनिवर्सिटी से ड्रामेटिक आर्ट में मास्टर की डिग्री ली. ऐसा कहा जाता है कि उपासना को बचपन से ही एक्टिंग करने का शौक था. वह अपने सात की उम्र से एक्टिंग कर रही हैं. वह अपनी छोटी उम्र में ही स्कूल की तरफ से दूरदर्शन पर कार्यक्रम किया करती थीं.(फोटो साभार इंस्टाग्राम @itsupasanasingh)

उपासना सिंह अपने बचपन के दिनों से ही एक्टिंग कर रही हैं. उपासना सिंह ने बॉलीवुड में साल 1986 में फिल्म ‘बाबुल’ से डेब्यू किया था.

उपासना सिंह अबतक लगभग 75 फिल्मों में काम कर चुकी हैं. अपने करियर में उपासना ने हिंदी के साथ पंजाबी, भोजपुरी और गुजराती भाषाओं में भी फिल्में की हैं.(फोटो साभार इंस्टाग्राम @itsupasanasingh)

उपासना सिंह को फिल्म ‘डर’, ‘जुदाई’ ‘लोफर’, ‘जुदाई’, ‘इश्क-विश्क’, ‘हंगामा’, ‘हलचल’, ‘एतराज’ और ‘जुड़वां-2’ जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है. (फोटो साभार इंस्टाग्राम @itsupasanasingh)

उपासना सिंह फिल्मी पर्दे पर वह अपनी उतनी पहचान नहीं बना पाई, इसके बाद उन्होंने ने टीवी का रुख किया था और उन्हें यहां आकर वह कॉमेडी क्वीन बन गईं. ‘सोनपरी’, ‘मायका’, ‘राजा की आएगी बारात’ , ‘फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी’ जैसे सीरियल ,’ढाबा जंक्शन’, ‘मैं कब सास बनूंगी’ सहित करीब दो दर्जन धा‍रावाहिकों में वह अभिनय कर चुकी हैं. (फोटो साभार इंस्टाग्राम @itsupasanasingh)

टीवी और बॉलीवुड फिल्मों के अलावा उपासना सिंह ने भोजपुरी फिल्मों में काम किया है. उन्होंने ‘फूलवती’, ‘मैं हूं गीता’ ‘गंगा का वचन’, ‘इंसाफ की देवी’ ‘खून का सिंदूर’ जैसे 42 फिल्मों में काम किया है. (फोटो साभार इंस्टाग्राम @itsupasanasingh)

बता दें कि उपासना ‘द कपिल शर्मा शो’ में अपनी दमदार अदाकारी और कॉमेडी के लिए फेमस हैं. इस शो ने उन्हें टीवी की दुनिया में एक अलग पहचान दी है. इस शो में वे पिंकी बुआ का किरदार निभाकर सभी का दिल जीत लिया.(फोटो साभार इंस्टाग्राम @itsupasanasingh)

उपासना की शादी टीवी सीरियल ‘ऐ दिल-ए नादान’, और ‘साथ निभाना साथिया’ एक्टर नीरज भारद्वाज के साथ हुई है. लंबे समय तक डेट करने के बाद इन्होंने साल 2009 में शादी रचाई थी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top