All for Joomla All for Webmasters
हरियाणा

हरियाणा के पंचकूला में कोरोना रिटर्न! एक दिन में आए 58 नए केस, सक्रीय मरीजों की संख्या 170 पहुंची

corona

Corona in Haryana: पंचकूला में अगर कोविड-19 के एक्टिव मामलों की बात की जाए तो मौजूदा समय में कोविड-19 के 170 पॉजिटिव मरीज जिनका उपचार घर पर और हॉस्पिटल पर किया जा रहा है. स्वास्थ विभाग पंचकूला द्वारा लोगों को कोविड-19 से बचाव के लिए सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनकर जाने की अपील की है.

हाइलाइट्स

कोविड-19 के मामलों में भारी बढ़ोतरी.
पंचकूला में शुक्रवार को कोविड-19 के 58 नए मामले सामने आए.

पंचकूला. हरियाणा के पंचकूला जिले में इन दिनों फिर से कोविड-19 के मामलों में भारी बढ़ोतरी देखने को मिली है. पिछले कुछ दिनों में पंचकूला में कोविड-19 के पॉजिटिव मामले बढ़े हैं. पंचकूला में शुक्रवार को कोविड-19 के 58 नए मामले सामने आए हैं. जिनमें से 28 पुरुष और 27 महिलाएं शामिल है.

बता दें कि कोविड-19 की शुरुआत से लेकर अभी तक पंचकूला में 58206 कोविड-19 के पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं और अभी तक पंचकूला में 415 लोगों की कोविड-19 से मौत हो चुकी है. पिछले दिनों में जिस प्रकार से कोविड-19 के मामलों में एक भारी उछाल देखने को मिला है. उसको लेकर स्वास्थ्य विभाग पंचकूला पूरी तरह से सतर्क नजर आ रहा है.

पंचकूला में अगर कोविड-19 के एक्टिव मामलों की बात की जाए तो मौजूदा समय में कोविड-19 के 170 पॉजिटिव मरीज जिनका उपचार घर पर और हॉस्पिटल पर किया जा रहा है. स्वास्थ विभाग पंचकूला द्वारा लोगों को कोविड-19 से बचाव के लिए सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनकर और उचित दूरी बनाकर रहने के साथ-साथ भीड़भाड़ के इलाकों में जाने से बचने का सुझाव दिया है.

पंचकूला स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड-19 को लेकर एक कंट्रोल रूम नंबर 0172 2583308 भी सार्वजनिक किया है. जिसमें फोन कर लो कोविड-19 से संबंधित जानकारी स्वास्थ्य विभाग से ले पाएंगे. पंचकूला की सीएमओ डॉक्टर मुक्ता कुमार ने लोगों से अपील की है कि कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए कोविड-19 की गाइडलाइन की पालना करें और कोविड-19 बचाओ के सभी नियमों की पालना करें.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top