All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

52 हफ्तों के लो से 30 फीसदी ऊपर उठे पेटीएम के शेयर, क्या करें निवेशक, खरीदें या बेचें?

paytm

पेटीएम के शेयर अपने 52 हफ्तो के न्यूनतम स्तर से करीब 30 फीसदी ऊपर आ गए हैं. कंपनी के शेयर गुरुवार को 675 रुपये पर बंद हुए. शेयरों को अपने लो से यहां पहुंचने में करीब 1.5 महीने का समय लगा है.

नई दिल्ली. पेटीएम की शेयर अपने 52 हफ्तों के न्यूनतम स्तर से करीब 30 फीसदी ऊपर आ चुके हैं. 12 मई 2022 को यह शेयर 511 रुपये के अपने 52 हफ्तो के लो पर पहुंच गए थे. गुरुवार को पेटीएम के शेयर एनएसई पर 675 रुपये के स्तर पर बंद हुए. शेयरों को अपने लो से यहां तक पहुंचने में करीब डेढ़ महीनों का समय लगा है.

ये भी पढ़ेंIncome Tax Return Filing: घर बैठे आसानी से भर सकते हैं अपना इनकम टैक्स, आसान स्टेप्स में समझिए

हालांकि, यह शेयर अब भी अपने लिस्टिंग प्राइस 1955 रुपये से करीब 64 फीसदी और इश्यू प्राइस से 68 फीसदी नीचे हैं. पेटीएम के शेयरों को 2150 रुपये पर इश्यू किया गया था. हालांकि, शेयरों में पिछले 2 दिन में गिरावट देखने को मिली है. गुरुवार को भी शेयर करीब 4.30 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए हैं. इस साल ये शेयर अब तक 48 फीसदी लुढ़का है लेकिन पिछले 1 महीने में करीब 6 फीसदी बढ़ा भी है. कंपनी का मार्केट कैप लुढ़ककर 44,477 करोड़ रुपये हो गया है.

क्या करें निवेशक

प्रोफिशिएंट इक्विटीज के मनोज डालमिया कहते हैं कि पेटीएम के शेयरों में रिकवरी दर्ज हुई है और इसने बेस फॉर्मेशन लगभग पूरा कर लिया है. उन्होंने कहा कि अगर शेयर 737 रुपये का आंकड़ा पार कर लेते हैं तो 832 तक जा सकते हैं या फिर दोबारा लुढ़ककर 665 पर पहुंच सकते हैं. उनकी सलाह है कि निवेशकों को छोटे स्टॉप लॉस के साथ कम क्ववांटिटी में पेटीएम के शेयर खरीदने चाहिए और जो लोग इसे होल्ड कर रहे हैं वे थोड़ा और रुक सकते हैं.

ये भी पढ़ेंरियल एस्टेट सेक्टर में दिख रही तेज रिकवरी, मुंबई में प्रॉपर्टी का रजिस्ट्रेशन इस महीने 21 प्रतिशत बढ़ा

शेयर इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट रवि सिंह ने कहा है कि पेटीएम के शेयर बड़े वॉल्यूम के समर्थन के साथ तगड़ी रैली कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि शेयर इस गति के साथ 750-780 रुपये का आंकड़ा छू सकते हैं. हालांकि, वह एबिटडा घाटों और खराब मुनाफे को लेकर अभी भी थोड़े सतर्क हैं. उन्होंने कहा है कि निवेशक इस मौके का इस्तेमाल बाहर निकलने के लिए कर सकते हैं.

कंपनी की वित्तीय स्थिति

पेटीएम (वन97 कम्युनिकेशन के नाम से लिस्टेड) ने बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 763 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया है. वित्त वर्ष 2020-21 की चौथी तिमाही में कंपनी को 444 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. हालांकि, वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में कंपनी की परिचालन से आय 89 फीसदी बढ़कर 1540 करोड़ रुपये हो गई. जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी की आय 815 करोड़ रुपये रही थी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top