All for Joomla All for Webmasters
वित्त

PNB Hike MCLR: पीएनबी के ग्राहकों को तगड़ा झटका! आज से बढ़ गई आपकी EMI, चेक करें नए रेट्स

Pnb

PNB Hike MCLR: अगर आप पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के ग्राहक हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है. पंजाब नेशनल बैंक ने 1 जुलाई 2022 से अपने फंड-बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) में 15 आधार अंकों (BPS) की बढ़ोतरी करने का ऐलान कर दिया है. आइये जानते हैं अपडेट.

PNB Hike MCLR: बढ़ती महंगाई के बाद आम लोगों को एक और बड़ा झटका लगा है. अगर आप पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के ग्राहक हैं तो आप ये खबर जरूर पढ़ लें. दरअसल, पंजाब नेशनल बैंक ने 1 जुलाई 2022 से अपने फंड-बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) में 15 आधार अंकों (BPS) की बढ़ोतरी करने का ऐलान कर दिया है. बैंक ने लेंडिंग रेट को 8.50 से बढ़ाकर 8.75 प्रतिशत कर दिया है, यानी अब आपकी EMI बढ़ जाएगी. संशोधित दर आज यानी 1 जुलाई, 2022 से प्रभावी हो गईं हैं. आइये जानते हैं अब नई ब्याज दरें.

ये भी पढ़ें– Small Savings Scheme: 1 जुलाई से PPF, सुकन्या जैसी छोटी बचत योजना पर 0.50% बढ़ सकता है ब्याज, आज होगा ऐलान

जानिए कितना बढ़ा MCLR

– पीएनबी की एक नियामक फाइलिंग के अनुसार, एक साल की एमसीएलआर 7.40 से बढ़ाकर 7.55 फीसदी कर दी गई है.
– इसके अलावा एक महीने और तीन महीने के एमसीएलआर को 15 आधार अंक बढ़ाकर क्रमश: 6.90, 6.95 और 7.05 प्रतिशत कर दिया गया है.
– इसके साथ ही छह महीने की एमसीएलआर को बढ़ाकर 7.25 फीसदी और तीन साल की एमसीएलआर को 7.85 फीसदी कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें– ICICI बैंक से लोन लेना होगा महंगा, MCLR में किया 20 बेसिस प्वाइंट्स का इजाफा

MCLR क्या है?

मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) बेस रेट सिस्टम के विकल्प के रूप में है और यह बैंकों के लिए एक बेंचमार्क के रूप में कार्य करता है. यानी ये वोई रेट है जिसके नीचे आपको बैंक उधार न दे सकता है. एमसीएलआर समय-समय पर बदलता रहता है. इसकी अवधि ओवरनाइट से लेकर तीन साल तक की हो सकती है. बता दें कि हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक ने रेपो दर को 50 आधार अंक (BPS) बढ़ाकर 4.90 प्रतिशत कर दिया. इसके बाद लगभग सभी बैंकों ने ओने रेट्स में बदलाव करना शुरू कर दी. इसके अल्वा बैंकों ने एफडी रेट्स बढ़ने भी शुरू कर दिए हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top