All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट आने पर सरकार वापस लेगी नए टैक्स, जानिए- क्या होता है अप्रत्याशित प्रॉफिट?

vegetable-oils

Crude Oil Price: भारत में उत्पादित तेल और विदेशों में निर्यात किए जाने वाले ईंधन पर हाल में लागू किए गए अप्रत्याशित लाभ कर की सरकार हर पखवाड़े समीक्षा करेगी. एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि यह समीक्षा विदेशी मुद्रा विनिमय दर और अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों के आधार पर की जाएगी. हालांकि, इन करों को वापस लेने के लिए अभी कोई स्तर तय नहीं किया गया है.

राजस्व सचिव तरुण बजाज ने कहा कि वर्तमान में अंतरराष्ट्रीय तेल दरों को देखते हुए उपकर को वापस लेने के लिए तेल की कीमतों का 40 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर वापस आना फिलहाल अवास्तविक है. 

ये भी पढ़ें-:विदेश में पढ़ने का है सपना, बजट नहीं दे रहा इजाजत, इन तरीकों से दूर होगी मुश्किल

समीक्षा इस बात पर आधारित है कि यदि कच्चे तेल की कीमत गिरती है, तो अप्रत्याशित लाभ खत्म हो जाएगा और नए कर वापस ले लिए जाएंगे. 

बजाज ने कहा, ‘‘विदेशी मुद्रा विनिमय दरों और अंतरराष्ट्रीय कीमतों के आधार पर हर दो सप्ताह में हम इसकी समीक्षा करेंगे.’’

उन्होंने कहा, ‘‘डॉलर से रुपये के विनिमय दर क्या है, अंतरराष्ट्रीय बाजार में डीजल, कच्चे तेल की कीमत, कच्चे तेल की घरेलू लागत क्या है, हम इसकी समीक्षा करते रहेंगे. एक बार जब हम समीक्षा करेंगे, तो आप खुद समझ जाएंगे.’’

ये भी पढ़ें-:4 रुपये वाले इस शेयर ने इन्वेस्टर्स को कर दिया मालामाल, महीने भर में दिया 100% से ज्यादा का जबरदस्त रिटर्न

भारत एक जुलाई से वैश्विक स्तर पर उन चुनिंदा देशों में शामिल हो गया है, जिन्होंने ऊर्जा की बढ़ती कीमतों से पेट्रोलियम कंपनियों को होने वाले अप्रत्याशित लाभ पर कर लगाया है.

सरकार ने एक जुलाई से पेट्रोल और विमान ईंधन (एटीएफ) के निर्यात पर छह रुपये प्रति लीटर और डीजल के निर्यात पर 13 रुपये प्रति लीटर का कर लगाया है.

इसके अतिरिक्त घरेलू स्तर पर उत्पादित कच्चे तेल पर 23,250 रुपये प्रति टन का कर लगाया गया है.

सरकार ने 23 मई को पेट्रोल पर आठ रुपये प्रति लीटर के उत्पाद शुल्क की कटौती की थी. डीजल पर उत्पाद शुल्क छह रुपये प्रति लीटर घटाया गया था. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने उस समय कहा था कि उत्पाद शुल्क कटौती से सरकार को सालाना एक लाख करोड़ रुपये के राजस्व का नुकसान होगा.

ये भी पढ़ें-:LIC Policy Rules: एलआईसी पॉलिसी लेने के बदल गए नियम, भूल से भी न करें ये गलती; वरना होगा बड़ा नुकसान

इसबीच ब्रेंट क्रूड सोमवार को 112.03 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था. दूसरी ओर रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले गिरकर 78.99 पर आ गया.

सीबीआईसी के अध्यक्ष विवेक जौहरी ने भी कहा कि अप्रत्याशित लाभ कर की समीक्षा के लिए अभी कोई सीमा तय नहीं की गई है.

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘‘नहीं, हमने इसके बारे में नहीं सोचा है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल और शोधित उत्पादों की कीमतों के आधार पर हर 15 दिनों में दरों की समीक्षा की जाएगी.’’

ये भी पढ़ें–  Indian Railway: ट्रेन में कितने रुपये में मिलता है खाने-पीने का सामान, सफर करने से पहले चेक करें पूरी लिस्ट

क्या होता है Windfall Tax?

विंडफॉल टैक्स सरकारों द्वारा उन व्यवसायों या आर्थिक क्षेत्रों पर लगाया गया एक अतिरिक्त कर है, जिन्हें आर्थिक विस्तार से लाभ हुआ है. इसका उद्देश्य अधिक से अधिक सामाजिक भलाई के लिए एक क्षेत्र में अतिरिक्त लाभ का पुनर्वितरण करना है.

अप्रत्याशित लाभ क्या होता जिसे विंडफॉल टैक्स कहा जाता है?

अप्रत्याशित लाभ व्यक्तियों, या कंपनियों द्वारा अप्रत्याशित परिदृश्यों के आधार पर किया जाने वाला असामान्य या अप्रत्याशित भारी लाभ है. यह ऐसा हो सकता है, जब आपूर्ति-मांग की समस्या के कारण आलू जैसी साधारण वस्तुओं की कीमतें ऊंची हो जाती हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top