All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Stock Market Update: स्टॉक मार्केट में फिर गिरावट, सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान पर खुले, LIC का शेयर कर रहा कमाल

Stock Market

Stock Market Updates: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन 4 जुलाई को सेंसेक्‍स और न‍िफ्टी दोनों लाल न‍िशान के साथ खुले हैं. सेंसेक्स 56.26 अंक यानी 0.11% फिसल कर 52,851.67 पर खुला, जबकि निफ्टी 41.55 अंक यानी 0.26% गिर कर 15,710.50 पर खुला.

Stock Market Updates: वैश्विक बाजार से आ रहे मिले-जुले संकेतों के बीच हफ्ते के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में गिरावट नजर आई. 4 जुलाई को सेंसेक्‍स और न‍िफ्टी दोनों लाल न‍िशान के साथ खुले. सेंसेक्स 56.26 अंक यानी 0.11% फिसल कर 52,851.67 पर खुला, जबकि निफ्टी 41.55 अंक यानी 0.26% गिर कर 15,710.50 पर खुला.

ये भी पढ़ें– Stocks to Buy Today: आज इन 20 शेयरों में बनेगा पैसा! चेक कर लें इंट्राडे की लिस्‍ट

वैश्विक बाजार का कैसा है हाल?

आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्स्ड रिएक्शन है. वहीं शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में खरीदारी देखने को मिली थी. हालांकि साल की पहली छमाही की बात करें तो S&P 500 का प्रदर्शन 10 साल में सबसे कमजोर रहा. वीकली बेसिस पर तीनों इंडेक्स Dow, S&P 500 और Nasdaq 1.3 फीसदी, 2.2 फीसदी और 4.1 फीसदी कमजोर हुए.

एलआईसी के शेयर की स्थिति 

एलआईसी के शेयर में आज 4 जुलाई को फिर तेजी दिखी है. आज एलआईसी के शेयर 681.25 रुपये पर ट्रेड कर रहा है.

ये भी पढ़ें– बिग बुल को अपने ही फेवरेट शेयरों से हुआ ₹1,000 करोड़ का नुकसान, आपके पास भी हैं ये स्टॉक तो जान लें भाव?

शुक्रवार को कैसा रहा बाजार का हाल?
शुक्रवार को बाजार में गिरावट का माहौल रहा. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही आज लाल निशान में बंद हुए. मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 111.01 अंक यानी 0.21% की गिरावट के साथ 52,907.93 अंकों पर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी 13.65 अंक यानी 0.087% की गिरावट के साथ 15,766.60 अंकों पर बंद हुआ है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top