All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Tata Group के इस स्‍टॉक में मिलेगा बढ़िया मुनाफा! रिकॉर्ड हाई से 31% डिस्‍काउंट पर है शेयर, चेक करें टारगेट

Tata Group Stock: दुनियाभर के बाजारों में अनिश्चितता का असर घरेलू शेयर बाजारों पर भी देखा जा रहा है. घरेलू शेयर बाजार बीते एक महीने में करीब 5 फीसदी टूट चुके हैं. इस बीच, बाजार में आए करेक्‍शन में कुछ क्‍वालिटी शेयर आकर्षक नजर आ रहे हैं. इनमें से एक स्‍टॉक टाटा ग्रुप (Tata Group) का टाटा पावर (Tata Power) है. स्‍टॉक अभी अपने रिकॉर्ड हाई से 31 फीसदी से ज्‍यादा डिस्‍काउंट पर ट्रेड कर रहा है. ब्रोकरेज फर्म शेयरखान (Sharekhan) टाटा पावर पर बुलिश है. ब्रोकरेज ने स्‍टॉक पर खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज का मानना है कि आने वाले समय में कंपनी को रिन्‍युएबल बिजनेस से बूस्‍ट मिलेगा. 

ये भी पढ़ें-:कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट आने पर सरकार वापस लेगी नए टैक्स, जानिए- क्या होता है अप्रत्याशित प्रॉफिट?

Tata Power: 21% उछल सकता है स्‍टॉक 

ब्रोकरेज हाउस शेयरखान (Sharekhan) ने टाटा पावर पर ‘बाय’ की रेटिंग रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 250 रुपये कर दिया है. 1 जुलाई 2022 को स्‍टॉक 207 रुपये पर बंद हुआ था. इस भाव से आगे स्‍टॉक में करीब 21 फीसदी का उछाल देखने को मिल सकता है. बीते एक साल में यह शेयर करीब 66 फीसदी बढ़त पर है. टाटा पावर के स्‍टॉक ने 7 अप्रैल 2022 को 52 हफ्ते का हाई (298 रुपये) बनाया. वहीं, 28 जुलाई 2021 को 118 रुपये का 52 हफ्ते का लो टच किया.    

क्‍या है ब्रोकरेज की राय

शेयरखान का कहना है कि टाटा पावर के स्‍टॉक में आए करेक्‍शन से रिस्‍क-रिवॉर्ड फेवरेबल हुआ है. टाटा पावर कंपनी की अप्रैल 2022 में ग्रीनफॉरेस्‍ट के साथ रिन्‍युएबल एनर्जी (RE) डील ने निराश किया है. क्‍योंकि 34,000 करोड़ की इक्विटी वैल्‍युएशन आरई बिजनेस के लिए आमसहमति से तय वैल्‍युशन से कम थी. इस डील के एलान के बाद टाटा पावर के स्‍टॉक में 24 फीसदी की गिरावट आई थी. RE वैल्‍यु चेन में टाटा पावर लीडिंग पोजिशन में है.

ये भी पढ़ें-:विदेश में पढ़ने का है सपना, बजट नहीं दे रहा इजाजत, इन तरीकों से दूर होगी मुश्किल

ब्रोकरेज फर्म का कहना है, कंपनी इस सेगमेंट में ग्रोथ अपॉर्च्‍युनिटी हासिल करने में सक्षम है. भारत ने 2022/2030 तक रिन्‍युएबल एनर्जी का टारगेट 175GW/450GW रखा है. इसका फायदा कंपनी को मिल सकता है. कंपनी ने वित्‍त वर्ष 2025 तक 15 गीगावॉट आरई कैपेसिटी हासिल करने का लक्ष्‍य रखा है. इससे सोलर बिजनेस में कंपनी का मार्केट शेयर 20-22 फीसदी हो सकता है. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top