All for Joomla All for Webmasters
धर्म

Hanuman Ji Bhog: हनुमान जी को लगाएं इन चीजों का भोग, विशेष मनोकामना के लिए अर्पित करें रोट, जानें इनका महत्व

Mangalwar Hanuman Ji Bhog: हनुमान जी की कृपा प्राप्ति के लिए मंगलवार का दिनन बेहद खास है. हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए उनकी विशेष रूप से पूजा की जाती है. साथ ही, अलग-अलग भोग लगाए जाते हैं. अलग मनोकामना के लिए अलग भोग होता है. 

Pleased Hanuman Ji : बजरंगबली की कृपा पाने के लिए मंगलवार के दिन विशेष रूप से पूजा आदि की जाती है. कहते हैं कि सच्चे मन और पूरी श्रद्धा से की गई पूजा से हनुमान जी शीघ्र प्रसन्न होते हैं. आज के दिन किसी भी हनुमान मंदिर में जाकर हनुमान जी के दर्शन करें और हनुमान चालीसा का पाठ करें. मान्यता है कि मंगलवार के दिन हनुमान चालीसा का पाठ करने से व्यक्ति को दुख, कष्ट, रोग, पाप आदि सब नष्ट हो जाते हैं. अपनी मनोकामना पूर्ति और हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए मंगलवार के दिन अलग-अलग भोग अर्पित किए जाते हैं. 

हनुमान जी को लगाएं ये भोग

रोट- हिंदू धर्म में रोट का अर्थ है मोटी मीठी रोटी. मंगलवार के दिन किसी भी विशेष मनोकामना की सिद्धि के लिए हनुमान जी को रोट का भोग लगाया जाता है. बता दें कि हनुमान जी को भोग लगाने के लिए रोट गेंहू के आटे का बनता है. इसमें दूध, घी, गुड़, दूध और इलायची आदि मिलकार बनाया जाता है. 

लड्डू- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हनुमान जी को लड्डू बेहद प्रिय है. इसलिए मंगलवार के दिन हनुमान जी को लड्डू का भोग लगाया जाता है. इससे व्यक्ति की मनचाही इच्छा पूरी होती है. मंगलवार के दिन बेसन या बूंदी किसी भी लड्डू का भोग लगाया जा सकता है. 

काला चना और गुड़- मान्यता है कि मंगलवार और शनिवार के दिन हनुमान जी को काले चने का भोग लगाने से व्यक्ति के मंगल ग्रह से जुड़े सभी दोष मिटते हैं. 

इमरती या जलेबी- हनुमान जी की कृपा प्राप्ति के लिए मंगलवार के दिन हनुमान मंदरि में इमरती या जलेबी का भोग लगी सकते हैं. 

केसर और भात- अगर आपके जीवन में मंगल की वजह से अशांति बनी हुई है, तो मंगलवार के दिन हनुमान जी को केसर और भात का भोग लगाएं. इससे भक्तों पर हनुमान जी की कृपा बरसेगी और ग्रह शांत होंगे. सभी कष्टों से छुटकारा मिलेगा. 

पान का बीड़ा- किसी बड़े प्रोजेक्ट की सफलता या फिर मुश्किल कार्य की पूर्ति के लिए हनुमान जी को पान का बीड़ा चढ़ाएं. इसके बाद अपने सभी सकंट, मुश्किलों को हनुमान जी के चरणों में अर्पित कर दें.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top