All for Joomla All for Webmasters
खेल

ICC Test Rankings : ऋषभ पंत की करियर बेस्ट टेस्ट रैंकिंग, विराट 6 साल में पहली बार टॉप-10 से बाहर

भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के 5वें टेस्ट मैच की पहली पारी में 146 रन बनाए जबकि दूसरी पारी में अर्धशतक जड़ा. इसका फायदा उन्हें आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में मिला है. वहीं, खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली 6 साल में पहली बार टॉप-10 से बाहर हो गए.

दुबई. भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत बुधवार को जारी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की नवीनतम टेस्ट रैंकिंग में बल्लेबाजों की सूची में 5 स्थान के फायदे से करियर के सर्वश्रेष्ठ 5वें स्थान पर पहुंच गए. खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली 6 साल में पहली बार टॉप-10 से बाहर हो गए. कोविड-19 के कारण स्थगित और हाल में आयोजित पांचवें टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ पंत ने दोनों पारियों में 146 और 57 रन बनाए. पंत ने पिछली छह टेस्ट पारियों में दो शतक और तीन अर्धशतक जड़े हैं.

पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली हालांकि चार स्थान के नुकसान से बल्लेबाजी रैंकिंग में 13वें स्थान पर खिसक गए. वह पिछले काफी समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. कोहली छह साल में पहली बार टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष 10 से बाहर हुए हैं.

कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के कारण एजबेस्टन टेस्ट से बाहर रहे मौजूदा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को भी रैंकिंग में एक स्थान का नुकसान उठाना पड़ा है. वह 9वें पायदान पर हैं.

एजबस्टन में इंग्लैंड की दूसरी पारी में नाबाद 142 रन बनाने वाले जो रूट ने बल्लेबाजी रैंकिंग के शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. उनके 923 अंक हैं. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर बरकरार हैं.

बेहतरीन फॉर्म से गुजर रहे और भारत के खिलाफ पांचवें टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जड़ने वाले जॉनी बेयरस्टो 11 स्थान की लंबी छलांग के साथ रैंकिंग में 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं. बेयरस्टो ने मौजूदा आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप चक्र में अब तक छह शतक की मदद से 55.36 के औसत से 1218 रन बनाए हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top