All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

LIC Jeevan Shiromani Policy: एलआईसी की इस पॉलिसी में करें निवेश, महज चार साल में बन जाएंगे करोड़पति

lic

LIC Jeevan Shiromani Policy: जब निवेश के साथ सुरक्षा की गारंटी की बात आती है तो हममें से ज्यादातर लोग एलआईसी पर आज भी ज्यादा भरोसा करते हैं. ऐसे में एलआईसी चुनिदा लोगों के लिए यह एलआईसी पॉलिसी लेकर आई है. सरकार संस्थाओं अपनी तरह से लोगों को एलआईसी के लिए ऑफर दिए जाते हैं. सच बात यह है कि शेयर बाजार में गिरावट आने पर एलआईसी की पॉलिसी पर मिलने वाले ब्याज पर कोई असर नहीं होता है. जिसकी वजह से यह निवेश का एक बेहतर विकल्प बन जाता है. इस तरह से एलआईसी चुनिंदा समूह के लोगों के लिए जीवन शिरोमणि पॉलिसी लेकर आई है.

ये भी पढ़ें:-Aadhaar Card Validity: आधार कार्ड की भी होती है एक्सपायरी डेट, जानें कितने दिनों तक वैलिड है आपका आधार कार्ड

एलआईसी की जीवन शिरोमणि पॉलिसी एक नॉन-लिंक्ड पॉलिसी है, यह व्यक्तिगत जीवन सुरक्षा सेविंग प्लान है. एय लिमिटेड पेमेंट मनी बैक प्लान है. कम से कम एक करोड़ रुपये की पॉलिसी का बेसिक सम अश्योर्ड है. यह उच्च आय वाले लोगों को ध्यान में रखकर प्लान लाई गई है. पहले पांच साल में इस पॉलिसी में 50 रुपये प्रति हजार पर गारंटीड बोनस दिया जाता है. इसके बाद जब तक प्रीमियम जमा करेंगे तब तक प्रति हजार 55 रुपये का सालाना बोनस दिया जाएगा.

जीवन शिरोमणि पॉलिसी कम से कम 1 करोड़ रुपये का बेसिक सम अश्योर्ड है. लाभ मिलने से पहले निवेशक को चार साल तक निवेश करना पड़ता है. यह पॉलिसी 14,16,18 और 20 साल की मैच्योरिटी के लिए ली जाती है. इस पॉलिसी के लिए बीमाधारक को हर महीने 94,000 रुपये के प्रीमियम का भुगतान करना पड़ता है. 

ये भी पढ़ें:-LPG Cylinder Price Hike: बड़ा झटका, LPG की कीमत में भारी बढ़ोतरी; अब इतने रुपये का म‍िलेगा घरेलू गैस स‍िलेंडर

एलआईसी जीवन शिरोमणि पॉलिसी के तहत, यदि पॉलिसी अवधि के दौरान पॉलिसीधारक प्रत्येक निर्धारित अवधि के लिए जीवित रहता है, तो मूल बीमा राशि का एक निश्चित प्रतिशत देय होता है. विभिन्न पॉलिसी शर्तों के लिए निश्चित अनुपात इस प्रकार है:

  • पॉलिसी अवधि के लिए 14 वर्ष: 10वीं और 12वीं पॉलिसी वर्षगांठ पर मूल बीमा राशि का 30%
  • 16 साल की पॉलिसी अवधि के लिए: 12वीं और 14वीं पॉलिसी वर्षगांठ पर, मूल बीमा राशि का 35% भुगतान किया जाता है.
  • 18 वर्ष की पॉलिसी अवधि के लिए: 14वीं और 16वीं पॉलिसी वर्षगांठ पर मूल बीमा राशि का 40%
  • 20 साल की पॉलिसी अवधि के लिए: पॉलिसी की 16वीं और 18वीं वर्षगांठ पर, मूल बीमा राशि का 45 प्रतिशत भुगतान किया जाता है.

एलआईसी जीवन शिरोमणि योजना के तहत, कुछ मानदंडों के अधीन, कम से कम एक पूर्ण वर्ष के प्रीमियम का भुगतान करने और एक पॉलिसी वर्ष पूरा करने के बाद एक ऋण सुविधा भी उपलब्ध है.

ये भी पढ़ें–Petrol Diesel Prices : क्रूड ऑयल 9 डॉलर सस्‍ता, पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर क्‍या हुआ असर? चेक करें लेटेस्‍ट रेट

एलआईसी जीवन शिरोमणि योजना के लिए पात्र होने के लिए, पॉलिसीधारक की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए. 14 वर्ष की पॉलिसी शर्तों के लिए, अधिकतम आयु सीमा 55 वर्ष, पॉलिसी शर्तों के लिए 51 वर्ष, 16 वर्ष की पॉलिसी शर्तों के लिए 48 वर्ष, 18 वर्ष की पॉलिसी शर्तों के लिए 48 वर्ष और 20 वर्ष की पॉलिसी शर्तों के लिए 45 वर्ष है. परिणामस्वरूप, परिपक्वता के समय पॉलिसीधारक की आयु 69 वर्ष से अधिक नहीं हो सकती.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top