All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

IRCTC दे रहा है लेह-लद्दाख घूमने का शानदार मौका, शानदार ऑफर्स के साथ मुफ्त मिलेंगी ये सुविधाएं

IRCTC Ladakh Tour Package: दोस्तों के साथ लद्दाख घूमने की कर रहे हैं प्लानिंग, तो IRCTC का यह टूर पैकेज है बड़े काम की चीज.

IRCTC Ladakh Tour Package: अगर आप भी अपने फैंड्स या फैमिली के साथ कहीं घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो IRCTC आपके लिए एक शानदार ऑफर लेकर आया है. आप अगर छुट्टियों में लेह-लद्दाख की वादियों में घूमना चाहते हैं, तो IRCTC के इस पैकेज का भरपूर फायदा उठाकर सस्ते में ट्वैवलिंग का आनंद ले सकते हैं.

लद्दाख हमेशा से ही सैलानियों के बीच ट्रैवल डेस्टिनेशन के रूप में खास रहा है. IRCTC ने लेह-लद्दाख टूर के लिए 7 रात और 8 दिन वाला एक ‘Leh Ladakh Air Package’ शुरू किया है, जिसमें आप शाम वैली, लेह, नुब्रा, टर्टुक और पैंगोंग घूम पाएंगे. सैलानियों को इस पैकेज के लिए प्रति व्यक्ति 43,910 रुपये देना होगा. 

ये भी पढ़ेंट्रेन में अपने साथ कितने किलो तक सामान मुफ्त ले जा सकते हैं यात्री? हर श्रेणी के लिए अलग-अलग है छूट

IRCTC Leh

पैकेज में क्या है शामिल

IRCTC के इस पैकेज में सैलानियों को फ्लाइट की टिकट मिलती है. सैलानियों को घूमने के लिए सवारी और ठहरने के लिए भी उत्तम व्यवस्था की जाती है. पूरे सफर के दौरान सैलानियों को 7 ब्रेकफास्ट, 6 लंच और 7 डिनर मिलते हैं. वहीं पूरे सफर के दौरान यात्रियों का ट्रैवल इंश्योरेंस और इमरजेंसी में ऑक्सीजन सिलेंडर आदि की भी व्यस्था रहती है.

इसके लिए खुद करना होग खर्च

इस टूर पैकेज में सैलानियों को नुब्रा वैली (Nubra Valley) में ऊंट की सवारी और लेह में बाइक की राइड के लिए खुद खर्च करना होगा. होटल, टिप्स, टेलीफोन शुल्क, कपड़े धोने और पर्सनल इस्तेमाल की कोई सर्विस आप तक नहीं पहुंचेगी. ये सब आपको खुद से करना होगा.

ये भी पढ़ें Sim Card Rule: इन कस्टमर्स को नहीं मिलेगा नया सिम, सरकार ने बदल दिए हैं नियम, जान लीजिए

कैसे कराएं बुकिंग

सैलानी लद्दाख की सैर कराने वाले इस पैकेज में बुकिंग कराने के लिए IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट irctctourism.com पर विजिट कर सकते हैं. इसके अलावा आप IRCTC के क्षेत्रीय कार्यालयों पर भी जा सकते हैं. 

कैंसिलेशन पॉलिसी

IRCTC के इस Leh Ladakh Air Package में अगर आप अपनी बुकिंग कैंसिल कराना चाहते हैं, तो आपको इन नियमों का ध्यान रखना होगा. अगर आप टूर के 21 दिन पहले अपनी बुकिंग कैंसिल कराते हैं, तो आपको 30 फीसदी बुकिंग चार्ज देना होगा. वहीं अगर 21 से 15 दिन के बीच बुकिंग कैंसिल कराने पर 55 फीसदी और 14 से 8 दिन पहले बुकिंग कैंसिल कराने पर 80 फीसदी बुकिंग चार्ज देना होगा. वहीं अगर 7 दिन पहले बुकिंग कैंसिल कराते हैं, तो आपको कुछ भी रिफंड नहीं मिलेगा    .

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top