All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Share Market: उतार-चढ़ाव के बीच लाल निशान पर बंद हुआ बाजार, बैंकिंग शेयरों में तेजी

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 86.61 अंक यानी 0.16 फीसदी की गिरावट के साथ 54,395.23 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं निफ्टी 4.60 अंक यानी 0.03 फीसदी टूटकर 16,216.00 के स्तर पर बंद हुआ.

ये भी पढ़ेंनिवेशकों की संपत्ति स्वाहा करने वाले पेटीएम के शेयरों में दिखी जोरदार तेजी, क्या रही इसके पीछे की वजह?

नई दिल्ली. ग्लोबल बाजारों से मिला-जुला संकेत मिलने के बीच सोमवार को भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ खुले. आज के कारोबार में मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी देखने को मिली. बैंकिंग शेयरों में अच्छी तेजी रही. एनर्जी, मेटल, रियल्टी शेयरों में खरीदारी रही जबकि ऑटो, फार्मा शेयरों में तेजी दिखी. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 86.61 अंक यानी 0.16 फीसदी की गिरावट के साथ 54,395.23 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं निफ्टी 4.60 अंक यानी 0.03 फीसदी टूटकर 16,216.00 के स्तर पर बंद हुआ.

टॉप गेनर और लूजर
आज के कारोबार में Eicher Motors, ONGC, Tata Steel, M&M और Dr Reddy’s Labs निफ्टी के टॉप गेनर रहे. वहीं, Bharti Airtel, TCS, HCL Technologies, BPCL और Infosys टॉप लूजर रहे.

शुक्रवार को हरे निशान पर बंद हुआ था बाजार
पिछले सत्र यानी शुक्रवार को कारोबार के अंत में सेंसेक्स 303.38 अंक यानी 0.56 फीसदी की बढ़त के साथ 54,481.84 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी 87.70 अंक यानी 0.54 फीसदी चढ़कर 16,220.60 केस्तर पर बंद हुआ था.

बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने की MCLR में कटौती, लोन लेने वाले ग्राहकों को मिलेगा फायदा
बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने अलग-अलग अवधि के मार्जिनल कॉस्ट बेस्ड लेंडिंग रेट यानी एमसीएलआर (MCLR) में 35 बेसिस प्वाइंट यानी 0.35 फीसदी तक की कटौती की है. अब बैंक से लोन लेना महंगा हो जाएगा. बैंक की नई दरें 11 जुलाई, 2022 से लागू होगी. बैंक ने कहा कि एक साल की अवधि के एमसीएलआर को 7.70 फीसदी से घटाकर 7.50 फीसदी कर दिया गया है, जो ज्यादातर कंज्यूमर लोन के लिए मानक है. इसी तरह, 6 महीने की अवधि के लिए एमसीएलआर में 0.20 फीसदी की कमी हुई है और यह अब 7.40 फीसदी है. बैंक ने बताया कि तीन महीने की अवधि के लिए दर को 0.35 फीसदी घटकर 7.20 फीसदी कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें Gold Price Today: सोने की कीमत में उछाल, फिर नए रिकॉर्ड की ओर बढ़ रहा गोल्ड! फटाफट चेक करें लेटेस्ट रेट

Paytm के लेंडिंग बिजनेस का दमदार प्रदर्शन, जून में 24,000 करोड़ रुपये रहा रेवेन्यू
फिनटेक कंपनी पेटीएम के लेंडिंग बिजनेस ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. कंपनी का लेंडिंग और डिसबर्समेंट बिजनेस एनुलाइज्ड रन रेट के आधार पर जून महीने में 24,000 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया. महीने के दौरान कंपनी के अपने सुपर ऐप पर मंथली ट्रांजैक्टिंग यूजर्स (MTU) की संख्या 7.6 करोड़ तक पहुंच गई, जो अभी तक सबसे ज्यादा आंकड़ा है. कंपनी ने कहा, जून में समाप्त तिमाही के दौरान प्रति माह 7.48 करोड़ एमटीयू के साथ उसके ऐप पर सबसे ज्यादा कंज्यूमर जुड़ाव देखा गया. यह सालाना आधार पर 49 फीसदी उछाल है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top