All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Indian Railway ने आज प्रीमियम, एक्सप्रेस-मेल, 199 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है, ऐसे चेक करें ट्रेनों की लिस्ट…

IRCTC

इंडियन रेलवे ने आज प्रीमियम, एक्सप्रेस-मेल, तीनों तरह की कुल 199 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है, अगर आपको भी आज ट्रेन से यात्रा करनी हो तो https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ वेबसाइट पर जाकर ऐसे चेक करें ट्रेनों की लिस्ट…

Indian Railway Cancel 199 Trains Today: भारतीय रेलवे ने आज 12 जुलाई को 199 ट्रेनों को रखरखाव और परिचालन कारणों से रद्द करने का फैसला किया है. आज रद्द की गई ट्रेनों की सूची, रीशेड्यूल कैंसिल लिस्ट और डायवर्ट ट्रेन लिस्ट में एक्सप्रेस ट्रेन, मेल ट्रेन और प्रीमियम तीनों ट्रेनें शामिल हैं. देश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश के कारण भी कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है. इसने 23 ट्रेनों में सोर्स स्टेशन को बदलने और मंगलवार को 21 को शॉर्ट टर्मिनेट करने का भी फैसला किया है

ये भी पढ़ें-  RBI का बड़ा फैसला! रुपये में इंटरनेशनल ट्रेड सेटलमेंट को दी मंजूरी, डॉलर पर कम होगी निर्भरता

इन कारणों से कैंसिल की गईं ट्रेनें
भारतीय रेलवे हर दिन बड़ी संख्या में ट्रेनों का संचालन करता है. ऐसे में ट्रेनों के रद्द होने या उनके समय में बदलाव से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. भारत में इन दिनों मानसून का मौसम चल रहा है. भारत के कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही है, जिससे बाढ़ की समस्या पैदा हो गई है. इसके चलते रेलवे ने या तो कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया है या फिर इसे रद्द करने का फैसला किया है. इसके अलावा रेल पटरियों की मरम्मत के कारण ट्रेनों को भी रद्द करना पड़ता है.

इन ट्रेनों के रूट में किया गया बदलाव-
रेलवे ने आज कुल 22 ट्रेनों को डायवर्ट किया है. इसमें ट्रेन नंबर 00761, 0761,03594, 03594, 05136, 05136, 08174, 08174, 11124, 11124, 12146, 12146, 12174, 12174, 15023 सहित 22 ट्रेनों के रूट बदले गए हैं. वहीं, कुल 10 ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है. पुनर्निर्धारित ट्रेनों के ट्रेन नंबर 01813, 04133, 06652, 11025, 11449, 12174, 12724, 12859, 18126 और 22619 हैं. 

ये भी पढ़ें-  निवेशकों की संपत्ति स्वाहा करने वाले पेटीएम के शेयरों में दिखी जोरदार तेजी, क्या रही इसके पीछे की वजह?

इस तरह से देखें cancel, reschedule और divert ट्रेनों की लिस्ट… 

इसके लिए सबसे पहले इंडियन रेलवे की साइट Enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ पर जाएं.

ऊपर की तरफ दाईं ओर एक्सेप्शनल ट्रेनों के विकल्प पर क्लिक करें.

यहां आपको कैंसिल ट्रेनों की पूरी लिस्ट, रीशेड्यूल और डायवर्ट ट्रेनों की लिस्ट  दिख जाएगी.

http://199 trains cancelled [ Start Date: 12-Jul ]

इस तरह आप क्लिक करके इन तीनों लिस्ट को चेक कर सकते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top