भारत की खुदरा महंगाई दर लगातार छह महीनों से भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की तय सीमा से ज्यादा बनी हुई है. इसीलिए सरकार अब महंगाई को लेकर ज्यादा सजग है. केंद्र सरकार प्याज की कीमतों (Onion Price) में किसी भी बढ़त को रोकने के लिए अगले महीने से देश की मंडियों में अपने बफर स्टॉक से प्याज की सप्लाई शुरू करेगी.
हाइलाइट्स
प्याज के दामों पर सरकार रख रही है नजर.
देश में इस साल पिछले साल से कम है प्याज के रेट.
इस साल सरकार ने ज्यादा किया है ब्याज का बफर स्टॉक.
नई दिल्ली. देश में महंगाई दर (Inflation) के भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा तय सीमा से ज्यादा होने के कारण सरकार अब हर उस चीज को लेकर सतर्क है, जो देश में महंगाई बढ़ा सकती है. लोगों को कई बार महंगाई के आंसू रुलाने वाले प्याज को लेकर भी सरकार काफी सजग है. भले ही प्याज के दाम (Onion Rate) इस साल पिछले साल से अभी तक करीब 9 फीसदी कम हैं, लेकिन सरकार ने इसकी कीमतों पर अंकुश लगाने के लिए इंतजाम अभी से शुरू कर दिए हैं.
ये भी पढ़ें– इन भारतीयों ने Puma-Nike जैसे ब्रांड को दी टक्कर, सस्ते फुटवियर बेच कमा रहे करोड़ों
मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, केंद्र सरकार प्याज की कीमतों में किसी भी बढ़त को रोकने के लिए अगले महीने से देश की मंडियों में अपने बफर स्टॉक से प्याज की सप्लाई शुरू करेगी. केंद्रीय खाद्य और उपभोक्ता मामलों (Union Ministry of Food and Consumer Affairs) के राज्य मंत्री अश्वनी कुमार चौबे ने राज्यसभा में एक लिखित जवाब में बताया कि मंडियों में बफर स्टॉक से सप्लाई अगस्त से शुरू होगी और यह इस साल के अंत तक चलेगी.
पिछले साल से कीमत कम
उपभोक्ता मंत्रालय ने 20 जुलाई को बताया था कि देश में टमाटर के भाव एक महीने में ही करीब एक तिहाई नीचे आ गए हैं. वहीं, प्याज के दाम पिछले साल के मुकाबले 9 फीसदी सस्ते हो गए हैं. मंत्रालय ने बताया कि देशभर में प्याज की औसत कीमत घटकर 25.78 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई, जो पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 9 फीसदी कम है.
ये भी पढ़ें– Gold Price Today: सोना हुआ महंगा, चांदी की भी बढ़ी चमक, चेक करें 10 ग्राम गोल्ड के भाव
खुदरा महंगाई तय सीमा से ज्यादा
भारत की खुदरा महंगाई लगातार छह महीनों से भारतीय रिजर्व बैंक की तय सीमा से ज्यादा बनी हुई है. जून में खुदरा महंगाई दर 7.1 फीसदी रही. आरबीआई ने महंगाई दर की सीमा 6 फीसदी तय कर रखी है. कच्चे तेल, कमोडिटी और खाद्य पदार्थों की कीमतों में बढ़ोतरी होने से महंगाई दर में इजाफा हुआ है.
प्याज का रिकॉर्ड बफर स्टॉक
केंद्र सरकार ने इस साल प्याज की कीमतों पर लगाम लगाने के लिए रिकॉर्ड बफर स्टॉक बनाया है. इस साल के लिए सरकार ने 2.50 लाख टन प्याज का बफर स्टॉक तैयार किया है, जो अभी तक का सबसे ज्यादा है. इस बार प्याज की सरकारी खरीद भी रिकॉर्ड स्तर पर की गई, क्योंकि देश में प्याज का बंपर उत्पादन हुआ है.