All for Joomla All for Webmasters
मध्य प्रदेश

दुलर्भ गैंग का सनसनीखेज VIDEO सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, राइफल के साथ सस्पेंडेड पुलिसकर्मी भी आया नजर

कम उम्र में बदमाशी कर सोशल मीडिया पर गैंग सक्रीय करने वाले मृतक दुर्लभ कश्यप

कम उम्र में बदमाशी कर सोशल मीडिया पर गैंग सक्रीय करने वाले मृतक दुर्लभ कश्यप का नाम तो सबने सुना ही होगा, लेकिन दुलर्भ के जाने के बाद भी उसकी गैंग सोशल मीडिया पर पुलिस से बेख़ौफ़ कितनी सक्रीय है. इसका उदाहरण सोशल मीडिया पर लाइव आये गैंग के सदस्यों का एक वायरल वीडियो है. इस वीडियो में दुर्लभ गैंग के बदमाश मादक पदार्थो व अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए एक सस्पेंडेड पुलिस कर्मी के साथ इंसास लोडेड राइफल हाथ लिए नजऱ आ रहै है. वीडियो के माध्यम से आम जन में खौफ पैदा करने का संदेश दे रहे है जो कि बेहद चिंताजनक और हैरान कर देने जैसा है.

वीडियो सामने आने के बाद एसएसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने कहा कि जल्द बदमाशों को धर दबोचने व पुलिस कर्मी के विरुद्ध भी वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में जांच बिठाने की बात कही है. दरअसल मृतक दुर्लभ कश्यप गेंग के सक्रीय सदस्यों ने यूट्यूब पर MAHAKAAL KI MANDLI के नाम से एक पेज बनाया हुआ है और उसपर ये वीडियो 10 दिन पेहले अपलोड किया गया! 

3 मिनट 27 सेकंड के वीडियो में व्यापम घोटाले मामले में सस्पेंडेड एक पुलिस कर्मी दिखाई दे रहा है जिसका नाम राहुल है और उसके विरुद्ध जांच जारी है. राइफल भी उसी के पास है, वहीं एक अन्य इंदौर के नयापुरा क्षेत्र निवासी चयन नामक युवक है जो एक केस में फरार चल रहा है, एसएसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने बताया कि आरक्षक राहुल ही है. वहीं उसके साथ नजर आ रहे हैं. 

अन्य बदमाशो की पहचान, वीडियो की पहचान की जा रही है वीडियो कहा का है इस बारे में अभी पता नहीं चल सका है. टीम पता लगा रही है, आरक्षक राहुल के पास ये राइफल है. ये सभी बदमाश नयापुरा निवासी रहा मृतक दुर्लभ कश्यप के साथ के है जो फिर सक्रीय हुए है. वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में आरक्षक के विरुद्ध जांच, कार्रवाई और बदमाशों की धर पकड़ शुरू कर दी है, जल्द सफलता मिलेगी.

बदमाशो के हाथ मे दिख रही इंसास राइफल सिर्फ पुलिस जवानों और पैरामिलेट्री फोर्स के पास ही होती है. यह एक ऑटोमैटिक रायफल है साथ ही यह एक गैस संचालित असाल्ट राइफल है. इसे सिंगल राउंड या तीन-राउंड विस्फोट मोड में फायर किया जा सकता है. इसके अलावा कई खूबियां इस रायफल की है . जो कई बार सुर्खियों में रही और इसकी जगह Ak47 जैसी मशीनो को भी लाया गया.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top