All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Stock Market Opening : बढ़त पर खुला बाजार पर मुनाफावसूली से सेंसेक्‍स 240 अंक टूटा, ऑटो स्‍टॉक में दिखी गिरावट

share_market

भारतीय शेयर बाजार ने पिछले सप्‍ताह लगातार बढ़त बनाई लेकिन इस सप्‍ताह की शुरुआत अभी तक कमजोर रही है. मंगलवार को लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में बाजार पर दबाव दिख रहा है, जबकि आज कारोबार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई थी. ग्‍लोबल मार्केट के निगेटिव सेंटिमेंट से घरेलू निवेशकों में भी बिकवाली दिख रही है.

ये भी पढ़ेंSBI Alert! बैंक ने ग्राहकों को ATM से पैसा निकालते समय धोखाधड़ी से बचने का बताया तरीका

मुंबई. भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) ने ग्‍लोबल मार्केट के दबाव के बावजूद मंगलवार सुबह बढ़त पर कारोबार की शुरुआत की, लेकिन निवेशकों की मुनाफावसूली से जल्‍द ही लाल निशान पर आ गया और सेंसेक्‍स में 240 अंकों की गिरावट दिखने लगी.

सेंसेक्‍स सुबह 68 अंकों की बढ़त बनाकर 55,834 पर खुला और कारोबार शुरू किया, जबकि निफ्टी 2 अंकों की मामूली तेजी के साथ 16,633 पर खुला और ट्रेडिंग शुरू की. बाजार के बढ़त पर खुलने के बावजूद निवेशकों पर निगेटिव सेंटिमेंट हावी दिखा और उन्‍होंने मुनाफावसूली शुरू कर दी. जल्‍द ही सेंसेक्‍स 240 अंक गिरकर 55,527 पर दिखने लगा जबकि निफ्टी 76 अंकों के नुकसान के साथ 16,555 पर पहुंच गया.

आज इन स्‍टॉक्‍स में बिकवाली
निवेशकों ने आज सुबह से ही Axis Bank, Dr Reddys Labs, Asian Paints, Maruti Suzuki, Tata Motors और Infosys जैसे स्‍टॉक्‍स में बिकवाली की, जिससे इन स्‍टॉक्‍स में 3 फीसदी तक गिरावट दिखने लगी और ये टॉप लूजर की श्रेणी में आ गए.

दूसरी ओर, Tech M, Tata Steel, ITC, RIL, SBI, Bajaj Finserv, Bajaj Finance और UPL जैसे स्‍टॉक्‍स में जमकर खरीदारी हो रही. लगातार मांग से इन कंपनियों के स्‍टॉक्‍स में 2.4 फीसदी तक उछाल दिख रहा और ये टॉप गेनर की सूची में आ गए. आज के कारोबार में बीएसई मिडकैप और स्‍मॉलकैप पर भी 0.3 फीसदी की गिरावट दिख रही है.

इन सेक्‍टर्स ने कराया नुकसान
आज के कारोबार को अगर सेक्‍टरवार देखें तो सबसे ज्‍यादा गिरावट निफ्टी आईटी में दिख रही है, जो 1.2 फीसदी टूट चुका है. इसके अलावा ऑटो, बैंक और फार्मा सेक्‍टर्स के स्‍टॉक्‍स में भी आज उल्‍लेखनीय गिरावट दिख रही. हालांकि, गिरावट के बीच आज निफ्टी मेटल में तेजी है जिसने शुरुआत से ही 0.5 फीसदी की बढ़त बना ली है. Sterlite Technologies में करीब 1 फीसदी की गिरावट दिख रही, जबकि Tatva Chintan के स्‍टॉक्‍स 6 फीसदी तक लुढ़क गए हैं.

ये भी पढ़ें– PM Kisan Yojana: अगर 6 दिन के भीतर नहीं कराया eKYC तो नहीं मिलेंगे 12वीं किस्‍त के 2000 रुपये

एशियाई बाजारों में भी गिरावट
आज सुबह एशिया के ज्‍यादातर शेयर बाजार गिरावट पर कारोबार करते दिख रहे हैं. सिंगापुर स्‍टॉक एक्‍सचेंज पर 0.21 फीसदी का नुकसान दिख रहा तो जापान का निक्‍केई 0.28 फीसदी गिरकर कारोबार कर रहा है. ताइवान का शेयर बाजार भी 0.25 फीसदी के नुकसान पर है, जबकि दक्षिण कोरिया के बाजार में 0.38 फीसदी की तेजी दिख रही है. चीन का शंघाई कंपोजिट आज भी 0.01 फीसदी के नुकसान पर ट्रेडिंग कर रहा है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top