Gold price today, 27 July 2022: वैश्विक बाजारों से मिले कमजोर संकेतों से आज सोने-चांदी में गिरावट देखी जा रही है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना अगस्त वायदा 0.10 फीसदी यानी 50 रुपये की कमजोरी के साथ 50,534 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता हुआ देखा गया है. वहीं, एमसीएक्स चांदी सितंबर वायदा 0.20 फीसदी यानी 112 रुपये की गिरावट के साथ 54,603 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता हुआ देखा गया है.
बता दें, मंगलवार को सोना अगस्त वायदा 50,584 रुपये प्रति 10 ग्राम पर निपटा था. चांदी सितंबर वायदा 54,715 रुपये प्रति किलो पर बंद हुआ था.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी के रेट
वैश्विक बाजारों में हाजिर सोना 0.14 फीसदी यानी 2.53 डॉलर प्रति औंस की नरमी के साथ 1717.05 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता हुआ देखा गया है. चांदी में 1.03 फीसदी यानी 0.19 फीसदी की तेजी के 18.59 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करती हुई देखी गई.
भारत के प्रमुख शहरों में सोने-चांदी के रेट
Good returns वेबसाइट पर जारी किए गए भावों के मुताबिक, देश के प्रमुख शहरों में सोने-चांदी के रेट निम्न प्रकार बोले जा रहे हैं-
मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, बेंगलुरु, हैदराबाद, केरल और अहमदाबाद में 22 कैरेट सोने के रेट 46,580 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बोले जा रहे हैं. जयपुर और लखनऊ में 22 कैरेट सोने के रेट 46,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं.
ये भी पढ़ें:-5g Spectrum in India: 5जी नीलामी के पहले दिन ध्वस्त हो गए सारे रिकॉर्ड, सरकार को मिली इतने लाख करोड़ की बोली
चांदी के रेट
दिल्ली, मुंबई, जयपुर, लखनऊ, अहमदाबाद और कोलकाता में चांदी के रेट 54,600 रुपये प्रति किलो पर बोली गई है. बेंगलुरु, केरल और वडोदरा में चांदी के रेट 60,800 रुपये प्रति किलो पर हैं.