All for Joomla All for Webmasters
फोटो

HBD: इवेंट कंपनी से फोर्ब्स की लिस्ट में जगह बनाने तक, यहां जानें तापसी पन्नू के बारे में इंटरेस्टिंग बातें

Happy Birthday Taapsee pannu: साउथ से लेकर बॉलीवुड तक में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाली एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) अपना 35वां जन्मदिन (Taapsee Pannu Birthday) सेलिब्रेट कर रही हैं. उनका जन्म 1 अगस्त, 1987 को दिल्ली में हुआ था. उन्होंने अपनी पढ़ाई भी यहीं से की है. अपने दमदार अभिनय से लोगों का दिल जीतने वाली एक्ट्रेस फिल्मों में आने से पहले एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर थीं. ऐसे में आइए उनके जन्मदिन के मौके पर उनकी लाइफ से जुड़ी इंटरेस्टिंग बातों (Taapsee Pannu interesting facts) के बारे में जानते हैं…

तापसी पन्नू (Taapsee Pannu Career) ने अपनी स्कूलिंग दिल्ली के अशोक विहार में पब्लिक स्कूल से पढ़ाई पूरी की थी. उन्होंने अपनी आगे की पढ़ाई कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में की है. कंप्यूटर साइंस में पढ़ाई पूरी करने के बाद एक्ट्रेस ने मॉडलिंग की ओर रुख करने का फैसला किया था.

तापसी (Taapsee Pannu Education) ने अपनी पढ़ाई पूरी करने के तुरंत बाद एक्टिंग और मॉडलिंग की ओर रुख नहीं किया. इससे पहले उन्होंने बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर उन्होंने काम किया. इसके बाद उन्होंने 2008 में मॉडलिंग की ओर रुख किया था.

एक्टिंग और सॉफ्टवेयर इंजीनियर से परे तापसी पन्नू स्पोर्ट्स भी पसंद करती हैं. उनकी अपनी खुद की बैडमिंटन टीम पुणे 7 है. उनकी टीम प्रीमियर बैडमिंटन लीग में भी भाग ले चुकी है. इसके कोच एक्ट्रेस के बॉयफ्रेंड Mathias Boe थे.

इसके अलावा एक्ट्रेस ने 2018 में फोर्ब्स की लिस्ट में भी अपनी जगह बनाई थी. तापसी ने 100 मेंसे 67वें स्थान पर अपनी जगह बनाई थी. उनकी इनकम 15.48 करोड़ बताई गई थी.

तापसी पन्नू पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखती हैं. उनकी एक छोटी बहन शगुन पन्नू भी हैं. वो उनके साथ शानदार बॉन्ड भी शेयर करती रहीत हैं, जिसे उनकी इंस्टाग्राम पर शेयर की गई फोटोज में साफतौर से देखा जा सकता है.

‘पिंक’ और ‘हसीन दिलरुबा’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu Nick name) को प्यार से घर में मैगी भी कहा जाता है. इसकी वजह भी बड़ी ही दिलचस्प है. उन्हें घर में मैगी इसलिए भी कहा जाता है क्योंकि उनके बाल कर्ली है. इसलिए प्यार से मैगी कहा जाता है. तापसी ने कथक और भरतनाट्यम भी सीखा है. उन्होंने इसके गुर चौथी क्लास से सीखने शुरू कर दिए थे.

आपको बता दें कि तापसी पन्नू ने मॉडलिंग में आने के बाद कई ब्यूटी पीजेंट में भी हिस्सा लिया था. एक्ट्रेस ने इस दौरान कई क्राउंस भी जीते थे. इसमें फेमिना मिस फ्रेश फेस और सफी फेमिना मिस ब्यूटीफुल स्कीन का भी खिताब जीता था.

इसके अलावा तापसी अपनी खुद की एक वेडिंग प्लानर इवेंट कंपनी भी चलाती हैं. इसका नाम वेडिंग फेक्टरी है. इसमें उनके दो पार्टनर्स हैं. एक पार्टनर उनकी खुद की बहन शगुन भी हैं. (Photos- Taapsee Pannu Instagram)

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top