All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Stock Market Opening : बढ़त बनाकर फिसला बाजार, सेंसेक्‍स-निफ्टी में मामूली गिरावट, कौन से स्‍टॉक करा रहे नुकसान?

Stock Market

भारतीय शेयर बाजार ने वैसे तो आज लगातार 6वें सत्र में भी तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत की थी, लेकिन ग्‍लोबल मार्केट के दबाव में निवेशक मुनाफावसूली करने लगे. हालांकि, शुरुआती दौर में बाजार को खास नुकसान नहीं हुआ लेकिन उतार-चढ़ाव जारी है और निवेशकों में पॉजिटिव सेंटिमेंट का अभाव दिख रहा है.

ये भी पढ़ेंबड़ी खबर! स्‍पाइसजेट बेचेगी अपनी 24 फीसदी हिस्‍सेदारी, किस कंपनी से चल रही बातचीत, क्‍या बोले प्रमोटर अजय सिंह?

मुंबई. भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) ने आज लगातार 6वें सत्र में कारोबार की शुरुआत तो बढ़त के साथ की लेकिन निवेशकों की मुनाफावसूली से कुछ ही देर बाद सेंसेक्‍स-निफ्टी लाल निशान पर पहुंच गए.

सेंसेक्‍स सुबह 38 अंकों की बढ़त के साथ 58,174 पर खुला और ट्रेडिंग की शुरुआत हुई, जबकि निफ्टी ने 4 अंकों की तेजी के साथ 17,349 पर खुलकर कारोबार शुरू किया. आज लग रहा था कि बाजार फिर बड़ी बढ़त बनाने में कामयाब होगा, लेकिन ग्‍लोबल मार्केट के दबाव में निवेशकों की बिकवाली से लाल निशान पर आ गया. सुबह 9.32 बजे सेंसेक्‍स करीब 10 अंकों की गिरावट के साथ और निफ्टी 14 अंकों की गिरावट पर कारोबार कर रहा था.

इन स्‍टॉक्‍स ने कराया नुकसान
निवेशकों ने आज सुबह से ही Kotak Mahindra Bank, Coal India, Maruti Suzuki, Tata Motors, M&M जैसी कंपनियों के शेयरों में बिकवाली की और लगातार मुनाफावसूली से ये स्‍टॉक्‍स टॉप लूजर की श्रेणी में आ गए.

दूसरी ओर, Bharti Airtel, Eicher Motors, JSW Steel, Cipla और Power Grid Corp के स्‍टॉक्‍स में आज तेजी दिख रही, क्‍योंकि निवेशकों ने इन कंपनियों के शेयरों पर जमकर दांव लगाया और ये स्‍टॉकस टॉप गेनर की सूची में आ गए. आज निफ्टी मिडकैप पर 0.1 फीसदी की गिरावट दिख रही जबकि निफ्टी स्‍मॉलकैप पर 0.3 फीसदी की तेजी है.

किस सेक्‍टर का प्रदर्शन अच्‍छा
आज के कारोबार को अगर सेक्‍टरवार देखें तो निफ्टी मेटल और फार्मा में तेजी दिख रही और ये दोनों सेक्‍टर ही बाजार की अगुवाई कर रहे हैं. गिरावट वाले सेक्‍टर पर नजर डालें तो निफ्टी ऑटो और निफ्टी मीडिया के स्‍टॉक्‍स में आज नुकसान दिख रहा है. आज के कारोबार में Adani Transmission के स्‍टॉक्‍स 52 हफ्ते के हाई पर पहुंच गए हैं, जबकि Subex के शेयरों में भी 20 फीसदी की जबरदस्‍त बढ़त दिख रही है.

ये भी पढ़ें Petrol-Diesel Price: पेट्रोल-डीजल के बाद CNG पर महंगाई की मार, टंकी फुल कराने से पहले चेक कर लें ताजा रेट

एशियाई बाजारों में दिखी तेजी
एशिया के ज्‍यादातर शेयर बाजार आज सुबह बढ़त पर खुले और हरे निशान पर ट्रेडिंग कर रहे हैं. सिंगापुर स्‍टॉक एक्‍सचेंज पर आज सुबह 0.14 की तेजी दिख रही तो जापान का निक्‍केई 0.52 फीसदी की बढ़त पर कारोबार कर रहा है. इसके अलावा हांगकांग के बाजार में 0.90 फीसदी तो ताइवान में 0.12 फीसदी की तेजी दिख रही. दक्षिण कोरिया का कॉस्‍पी बाजार भी आज 0.37 फीसदी की बढ़त बनाकर कारोबार कर रहा है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top