All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

क्रिप्टो एक्सचेंज WazirX की मुश्किलें बढ़ीं, ₹64.67 करोड़ के एसेट्स ईडी ने किए फ्रीज

cryptocurrency

वित्तीय अपराधों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने वाली केंद्रीय एजेंसी ईडी ने क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज वजीरएक्स (WazirX) की 64.67 करोड़ रुपये की संपत्तियों को फ्रीज कर दिया है.

नई दिल्ली. दुनिया की सबसे बड़ी डिजिटल करेंसी एक्सचेंज बिनांस (Binance) की इकाई वजीरएक्स (WazirX) की मुश्किलें बढ़ गई है. दरअसल, वित्तीय अपराधों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने वाली केंद्रीय एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने शुक्रवार को कहा कि वजीरएक्स के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के सिलसिले में उसने 64.67 करोड़ रुपये के बैंक जमा पर रोक लगाई है.

ये भी पढ़ें PNG Rates : दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद से लेकर मुंबई तक में बढ़े पीएनजी के दाम, यहां जानिए नई कीमतें

वजीरएक्स पर फेमा का उल्लंघन करने का आरोप
ईडी ने कहा कि उसने वजीरएक्स की मालिक जनमाई लैब प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ 3 अगस्त को हैदराबाद में छापेमारी की कार्रवाई की है. क्रिप्टो एक्सचेंज के खिलाफ एजेंसी की जांच भारत में चल रही चीन की कई कर्ज देने वाले ऐप (मोबाइल एप्लिकेशन) के खिलाफ जारी जांच से जुड़ी है. ईडी ने पिछले वर्ष वजीरएक्स पर फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट यानी फेमा (FEMA) का उल्लंघन करने का आरोप लगाया था.

इंस्टैंट लोन मुहैया कराने वाली ऐप के जरिए गलत कमाई का आरोप
एजेंसी ने कहा, ‘‘वजीरएक्स के निदेशक समीर म्हात्रे की वजीरएक्स के डेटाबेस तक दूर रहते हुए भी पूरी पहुंच थी. इसके बावजूद वह क्रिप्टो एसेट्स से संबंधित ट्रांजैक्शन का विवरण नहीं दे रहे हैं. ये एसेट्स इंस्टैंट लोन मुहैया कराने वाली ऐप के जरिए की गई अपराध की कमाई से खरीदी गई हैं.’’

ये भी पढ़ें PNG Rates : दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद से लेकर मुंबई तक में बढ़े पीएनजी के दाम, यहां जानिए नई कीमतें

ईडी ने कहा वजीरएक्स की 64.67 करोड़ रुपये की चल एसेट्स पर मनी लॉन्ड्रिंग कानून के तहत रोक लगाई गई है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top