Multibagger Stocks- गोदरेज कंज्यूमर के शेयरों ने अपने निवेशकों को 21,000 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. 5 साल में निवेशकों को इससे 45 फीसदी का रिटर्न मिला है. हालांकि, 1 साल में इस शेयर ने गिरावट देखी है.
ये भी पढ़ें– इंडियन बैंक के ग्राहकों के लिए खुशखबरी, बैंक ने एफडी पर ब्याज दर बढ़ाई, चेक करें नए रेट
नई दिल्ली. शेयर बाजार में निवेशक अपने छोटे से निवेश को कम समय में बड़े रिटर्न में तब्दील करने की मंशा से आते हैं. ऐसी कई कंपनियां हैं जिन्होंने अपने निवेशकों को इस इच्छा को पूरा भी किया है. ऐसी ही एक कंपनी है गोदरेज कंज्यूमर. हालांकि, जैसे किसी पौधे को पेड़ बनने और फिर फल देने में समय में लगता है वैसे ही शेयर बाजार भी उसी की मदद करता है जो इसमें लंबी दौड़ लगाता है. गोदरेज कंज्यूमर 2001 में मार्केट में सूचीबद्ध हुई थी. इसने तब से अब तक अपने शेयरधारकों को 21,000 फीसदी का रिटर्न दिया है.
भले ही पिछले एक साल में इसके शेयर कुछ नीचे आए हों लेकिन इस दौरान कई ऐसे फैक्टर रहे जिसकी वजह से लगभग पूरा मार्केट ही ध्वस्त हो गया. ऐसे में किसी भी शेयर का पूरी तरह से बचना आसान नहीं था. इसके बावजूद एक साल में इस शेयर में कोई बहुत बड़ी गिरावट नहीं आई.
गोदरेज कंज्यूमर के शेयरों की प्राइस हिस्ट्री
यह शेयर शुक्रवार को 2.29 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ. फिलहाल इसकी कीमत 874 रुपये प्रति शेयर है. बात करें पिछले एक महीने की तो इसमें 0.68 फीसदी की गिरावट आई है. वहीं, पिछले एक साल में यह शेयर 10 फीसदी लुढ़का है. हालांकि, 5 साल की अवधि में इसने अपने निवेशकों को 45.70 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं, पिछले 10 साल में तो यह शेयर 311 फीसदी बढ़ा है. यानी इस दौरान अपने निवेशकों को इसने 3 गुना से अधिक रिटर्न दिया है. कंपनी ने अपनी लिस्टिंग के बाद से 21 साल में अपने निवेशकों को 21,217 फीसदी का रिटर्न दिया है.
निवेश कितना बढ़ा
अगर आपने इस शेयर में एक साल पहले 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो यह घटकर 89,890 रुपये हो जाता. वहीं, 5 साल पहले अगर आपने इसमें इतनी ही रकम लगाई होती तो यह बढ़कर 1,45,770 रुपये हो गई होती. अगर 10 साल पहले आपने इस शेयर में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो आपकी रकम बढ़कर 4,11,000 रुपये हो गई होती. लेकिन सबसे तगड़ा मुनाफा उन लोगों को हुआ है जिन्होंने इसकी शुरुआत में 1 लाख रुपये लगाए और अपना निवेश बनाए रखा. आज यह रकम बढ़कर 2.13 करोड़ रुपये हो गई है.
ये भी पढ़ें– Gold Price: एक महीने के हाई पर पहुंचा सोने का भाव, एक्सपर्ट बोले- अभी नहीं आया खरीदारी का सही समय
कंपनी का लाभ घटा
गोदरेज कंज्यूमर का एकीकृत शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में 16.56 फीसदी घटकर 345.12 करोड़ रुपये रह गया. कंपनी ने बुधवार को शेयर बाजार को यह सूचना दी. इससे पिछले वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में उसने 413.66 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था. हालांकि, इसकी आय 8.08 फीसदी की वृद्धि के साथ 3,094.31 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है. एक साल पहले की इसी तिमाही में यह 2,862.83 करोड़ रुपये थी. कंपनी का कुल खर्च भी समीक्षाधीन तिमाही में 13.64 प्रतिशत बढ़कर 2,696.29 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,372.65 करोड़ रुपये था.